वाराणसी::प्रॉपर्टी डीलर के मकान को चोरों ने बनाया निशाना, एक लाख नगद समेत लाखों के आभूषण चोरी, बिजली केबल चोर गिरफ्तार,,,।
वाराणसी। शिवपुर थाना अंतर्गत भरलाइ विवेक पुरम कॉलोनी स्थित प्रॉपर्टी डीलर संजय कुमार यादव के मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए घर में रखे करीब एक लाख रुपए नगद व करीब चार लाख के आभूषण को पार कर दिया। पीड़ित संजय कुमार यादव ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर व नेटवर्किंग का कार्य करते हैं। रविवार की शाम को पूरे परिवार को लेकर वह सामान की खरीदारी करने बाजार गए हुए थे जब लौट कर रात्रि करीब 9:30 बजे वापस आए तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद पाया।
पड़ोसियों की मदद से जब घर में प्रवेश किया तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था, घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी तोड़कर उसमें रखे करीब एक लाख रुपए नगद व सोने चांदी के करीब चार लाख रुपए के आभूषण गायब कर दिए।
पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर छत के रास्ते भाग गए होंगे।
वहीं जिले के दूसरी घटना में चोरी के केबल व तार संग चोर गिरफ्तार
मिर्जामुराद। डोमैला गांव के पास से शनिवार की रात कछवांरोड पुलिस चौकी प्रभारी अतुल मिश्र ने मुखबिर की सूचना पर एक चोर को गिरफ्तार कर तालाब के पानी से बाहर निकालकर बेचने के लिए रखा गया चोरी का एक क्विंटल 31 किलोग्राम केबल व 37 किलोग्राम एल्युमिनियम तार बरामद की हैं।
मिर्जामुराद थाना अंतर्गत ठठरा गांव निवासी गिरफ्तार चोर विजय उर्फ विजयी बिंद को पुलिस ने सुबह जेल भेज दिया। चोर के साथ रहे दो अन्य साथी भाग निकले।उक्त बरामद केबिल व तार बिहड़ा स्थित कागज पैकिंग करने वाली कंपनी में 11 हजार बोल्ट की विद्युत आपूर्ति हेतु निजी खर्च से लगे खंभों से बीते 22 सितंबर की रात काटकर चुराया गया था।
तारों में अभी बिजली सप्लाई चालू नहीं थी। चेतगंज के तेलियाबाग निवासी कंपनी मालिक विजय कुमार की तहरीर पर शुक्रवार की रात पुलिस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी थी।