Headlines
Loading...
चंदौली :: आज नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, मौके से हुआ फरार,,,।

चंदौली :: आज नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, मौके से हुआ फरार,,,।

यूपी के चंदौली जिले में सोमवार आज सुबह सदर कोतवाली व पुलिस लाइन के पास नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक में आग लग गई। चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोका और फिर कूदकर भाग गया। सूचना पर इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे।दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। संयोग अच्छा रहा कि रहा अग्निकांड में जान-मान की क्षति नहीं हुई।

कोयला से भरा तिरपाल बंधा ट्रक वाराणसी से बिहार की तरफ जा रहा था। पुलिस लाइन व सदर कोतवाली कोतवाली से चंद कदम नेशनल हाईवे पर ट्रक के केबिन से अचानक से धुंआ निकलने लगा। ड्राइवर केबिन में आग लगने की स्थिति को भांप गाड़ी को किनारे लगाया और कूद गया। तब तक आग फैल चुकी थी। सूचना पर पुलिस के साथ ही आननफानन दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।

थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया

बारिश और पुलिसकर्मियों की सतर्कता के कारण आग पर पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक के केबिन में आग लगने की आशंका है। घटना के बाद से ही चालक फरार है।