पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में दर्शन के बाद आज भगवान शिव की आराधना की, हर हर महादेव के जयकारे के साथ शंख और डमरू भी बजाया,,,।
PM Modi Pithoragarh visit: पिथौरागढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को पवित्र पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की है। यहां पार्वती कुड में दर्शन के दौरान पीएम उत्तराखंडी वेषभूषा में भगवान शिवशंभु की आराधना करते हुए शंख और डमरू बजाया साथ ही हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती कुंड के दर्शन के बाद ट्वीट किया कि उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से मैं बहुत ही अभिभूत हूं।
यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।