वाराणसी:::महाश्मशानेश्वर मन्दिर में घुसा सीवर का पानी, भक्तों में भारी नाराजगी, मन्दिर प्रबंधक ने किया धरने का ऐलान,,,।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश का जिला वाराणसी मंदिरों का शहर है। यहां के मोक्ष द्वार कहे जाने वाले महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर स्थित महाश्मशानेश्वर मन्दिर इन दिनों सीवर के पानी मे डूबा है। पूरे मंदिर में करीब ढ़ाई से तीन फीट सीवर का पानी भरा हुआ है। इस सीवर के पानी में देव विग्रह पूरी तरह डूबा है।
देखा जा सकता है कि मंदिर के पच्छिमी दीवार से सीवर का पानी मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचा है। जिससे मंदिर में पूजा अनुष्ठान पूरी तरह प्रभावित है। बीते 48 घण्टे से ऐसी स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण मन्दिर प्रबंधन से जुड़ें लोगों के साथ भक्तों में काफी रोष है। मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने बताया कि बारिश के सीजन में कॉरिडोर के निर्माण के बाद से ऐसी समस्या देखी जा रही है।
अफसरों से की है शिकायत
मीडिया को गुलशन कपूर ने बताया कि इसकी शिकायत भी हमलोगों ने सभी प्रशासनिक अफसरों से लिखित तौर पर की है। लेकिन ये समस्या अभी भी बरकरार है। बारिश के सीजन में सीवर का पानी मन्दिर के गर्भगृह तक आ जाता है। अभी तक बाढ़ के पानी में मंदिर डूबा था वह पानी उतरा तो अब सीवर के पानी ने यहां डेरा डाल लिया है। जिससे दैनिक पूजा बंद है।
सड़कों पर करेंगे विरोध
स्थानीय नागरिकों ने मीडिया को बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान अफसरों ने नहीं किया तो सभी भक्त और स्थानीय लोग इसका विरोध करेंगे। इसके लिए सड़कों पर प्रदर्शन भी किया जाएगा।