काशी में वीर शहीदों को मोक्ष प्राप्ति के लिए किया गया तर्पण, शीतला घाट पर हुआ बंदे मातरम संस्था का कार्यक्रम,,,।
वाराणसी में बुधवार को वंदे मातरम समिति ने काशी के शीतला घाट पर वीर शहीदों के लिए तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान संगठन के दर्जनों लोग मौजूद रहे और विधि-विधान से पिंडदान किया गया। इस बारे में संस्था के अध्यक्ष अनूप जायसवाल द्वारा मीडिया को बताया गया कि हमारे देश और सरहद की रक्षा करने के लिए तथा स्वतंत्रता के दौरान जो भी वीर सपूत शहीद हो गए थे, उनके मोक्ष के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में तर्पण किया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि पितृपक्ष चल रहा है ऐसे में बुधवार को काशी के शीतला घाट पर पिंडदान करने के साथ ही बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से प्रार्थना की गई कि हमारे देश की रक्षा करने वाले वीर शहीदों की आत्मा को शांति मिले एंव मोक्ष प्राप्त हो।
लोगों ने कहा कि देश के ही मौजूदा समय में भारत दिनों दिन उन्नति कर रहा है और वीर शहीदों के सत्कर्मों के चलते ही भारत के लोगों का जीवन सुरक्षित है और भविष्य उज्जवल है। साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि शहीदों बलिदान व्यर्थ न जाए और भारत विश्व गुरु बने यह प्रार्थना की गई।
संस्था के अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि काशी भगवान भोलेनाथ की नगरी कही जाती है और काशी में देवी देवताओं के साथ ही भगवान शिव खुद वास करते हैं। ऐसे में सच्चे मन से की गई प्रार्थना को ईश्वर जरूर स्वीकार करेंगे और देश के शहीद जवानों को मोक्ष की प्राप्ति होगी।