Headlines
Loading...
घोर कलयुग :: भागवत कथा सुन लौट रही युवती से हुआ सामूहिक बलात्कार, मेडिकल और बयान आज लिए जा रहे,,,।

घोर कलयुग :: भागवत कथा सुन लौट रही युवती से हुआ सामूहिक बलात्कार, मेडिकल और बयान आज लिए जा रहे,,,।

जोधपुर, 16 जनवरी। जिला पश्चिम क्षेत्र में 14 जनवरी की रात को भागवत कथा सुनकर लौट रही एक युवती को गांव के युवक ने घर छोडऩे के बहाने अपनी बाइक पर बिठा लिया। युवक और उसका एक अन्य साथी युवती को सूनसान जगह पर लेकर गए और सामूहिक बलात्कार किया। बाद में युवती को एक बस स्टेण्ड पर छोड़ दिया। युवती देर रात घर पहुंची और सुबह यानी 15 जनवरी को घरवालों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। 

उसका आज मंगलवार मेडिकल करवाने के साथ बयान लिए जा रहे है। आरोपियों की तलाश जारी है। 

पुलिस ने बताया कि जिला पश्चिम क्षेत्र की रहने वाली एक युवती 14 जनवरी की रात को गांव के एक बस स्टेण्ड के पास चल रही भागवत कथा से लौट रही थी। रात साढ़े नौ- दस बजे के बीच उसे गांव का एक युवक मोतीराम मिला जिसने घर छोडऩे की बात कहते बाइक पर बिठा लिया। उसके साथ में एक अन्य साथी पूराराम भी था। 

इन दोनो पर आरोप है कि युवती का मुंह बाद में दबा दिया गया और वे उसे सूने स्थान पर लेकर गए। जहां बारी बारी दुष्कर्म किया। फिर उसे बस स्टेण्ड लाकर छोड़ दिया। पीडि़ता देर रात अपने घर पहुंची और सुबह परिवार को यह बात बताई। पुलिस ने बताया कि परिजन के साथ आकर युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी। आरोपियों की तलाश की जा रही है।