Headlines
Loading...
पीठ पर 15KG बैग, 600KM सफर...बाबा खाटू श्याम के दरबार के लिए पैदल निकली युवती,,,।

पीठ पर 15KG बैग, 600KM सफर...बाबा खाटू श्याम के दरबार के लिए पैदल निकली युवती,,,।

सोलन :: हिमाचल प्रदेश की शीतल वर्मा खाटू श्याम की यात्रा (Khatu Shyam Yatra) पर निकली हैं। वह शिमला जिले से यात्रा शुरू करने के बाद अब सोलन (Solan) पहुंची हैं। यहां पर उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि वह खाटू श्याम पैदल यात्रा पर पैदल निकली हैं। सोलन में मीडिया से बातचीत में शीतल ने बताया कि वह शिमला के मीडिल बाजार की रहने वाली हैं, वह बुधवार को शिमला से चली थी। एक दिन में उसने 55 किमी का पैदल सफर किया और कंडाघाट में खाटू श्याम के भक्त के घर रुकी थी। यहां पर उनकी खूब खातिरदारी हुई, इसके बाद वह सोलन पहुंची है।

शीतल ने बताया कि वह करीब 15 दिन में खाटू श्याम पहुंचेंगे। इस दौरान 600 किमी पैदल यात्रा करेंगी. उन्होंने कहा कि आज का युवा जहां नशे की ओर भाग रहा है, यदि युवा धार्मिक कार्यों में अपनी इच्छाएं दिखाएं तो सभी युवा नशे जैसी कुरीतियों से दूर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को भक्ति का नशा होना चाहिए।

सोलन में किया गया स्वागत

शीतल अपने साथ 15 किलो का बैग पीठ पर लादकर पैदल चल रही हैं, वह कहती हैं खाटू श्याम के नाम पर बड़ी शक्ति है। परिवार को पैदल जाने की बात पर शीतल कहती हैं कि वह खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के बाद बस के जरिये दोबारा लौटेंगी। हालांकि, परिवार ने अकेले पैदल जाने पर आपति जताई थी। सोलन में उनका स्वागत करने वाले शख्स ने बताया कि यह बहुत अच्छी बात है कि एक लड़की बिना की लोभ लालच के दर्शन के लिए निकली हैं, सोलन शहर में उनका स्वागत किया है। युवा धर्म के मार्ग पर चले हैं, यह अच्छी बात है। 600 किमी यात्रा अकेले करना बड़ी बात है। श्याम बाबा के भक्त हर जगह बैठे हैं और बेटी की हर कोई मदद करेगा।