पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में शाहजहां शेख से जुड़े मामले में ED का सर्च ऑपरेशन, भारी संख्या में आज अर्धसैनिक बल भी साथ में मौजूद,,,।
कोलकाता :: केद्रीय जांच एजेंसी ED द्वारा आज फिर पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाके में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई सुबह से ही की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शेख शाहजहां के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में ED पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में आज सुबह से कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं आज ईडी की टीम के साथ भारी संख्या में अर्ध सैनिक बलों की टीम भी मौके पर मौजूद है।
शाहजहां शेख के खिलाफ ED की कार्रवाई
जांच एजेंसी द्वारा दर्ज एक नए मामले (ECIR में आज शाहजहां शेख के खिलाफ ED सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले अवैध तौर पर जमीन पर कब्जा करने और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में संदेशखाली इलाके के नजत थाना में एक FIR दर्ज किया गया था। उसी मामले को ED के द्वारा टेकओवर करने के बाद आज की जा सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है।
5 मार्च को संदेशखाली इलाके में छापेमारी करने आई टीम पर शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा ईडी के अधिकारियों पर और अर्ध सैनिक बलों पर किया था जानलेवा हमला किया गया था। आरोपी शाहजहां शेख फिलहाल है सीबीआई की हिरासत में, वहीं आज 14 मार्च को फिर से सीबीआई द्वारा उसे कोलकाता स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया।