महराजगंज :: बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई से 60 ग्राम सोना और सवा तीन किलो चांदी की छीनैती...
महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के छपिया चौराहे पर बाइक से जा रहे स्वर्ण व्यवसायियों पर बाइक सवार दो बदमाशों ने हमला कर सोने व चांदी का आभूषण छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने व्यवसायियों को सीएचसी परतावल पहुंचाया।जहां उनका उपचार किया गया। देर रात तक केस दर्ज नहीं हो सका था।
जानकारी के अनुसार, कोठीभार थाना क्षेत्र के कटहरी निवासी दयानंद उर्फ निक्की वर्मा का भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर में सोने-चांदी की दुकान है। वह बलुआ में अपने बहनोई अजय कुमार उर्फ प्रमोद के घर रहते हैंै। उनके बहनोई अजय कुमार उर्फ प्रमोद घुघली थाना क्षेत्र के परसौनी में अपनी दुकान चलाते हैं।
शनिवार की रात लगभग 8:30 बजे वह एक बाइक पर सवार होकर भिटौली थाना क्षेत्र के छपिया चौराहे से अपने घर बलुआ जा रहे थे। तभी गांव में जाने वाले मोड़ पर फल की दुकान के पास बाइक सवारों ने उनपर हमला कर दिया।
ताबड़तोड़ हमले में दोनों लोग घायल
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भिटौली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी परतावल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस अपने साथ ले गई।
घायल स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि हमलावरों ने उनके पास से 60 ग्राम सोने का जेवर व तीन किलो दो सौ ग्राम चांदी छीनकर फरार हो गए हैं। उनमें से एक की पहचान भी हो गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान हो गई है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि मामले की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। तहरीर के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।