Headlines
Loading...
आज पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर शाहिद उर्फकरिया हुआ घायल, पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की...

आज पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर शाहिद उर्फकरिया हुआ घायल, पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की...


आजमगढ़, ब्यूरो। आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली पुलिस और गोवध के मुकदमे में वांछित आरोपी के बीच रविवार की भोर में मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी।

पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की। घायल बदमाश शाहिद उर्फ करिया गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर भीटिया गांव का निवासी है। उक्त आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।

देवगांव कोतवाली पुलिस व प्रभारी स्वाट टीम को सूचना मिली कि गोवध के मुकदमे में वांछित आरोपी बाइक से गोसाई की बाजार से देवगांव की तरफ आ रहा है। पुलिस सक्रिय हुई बताए हुए स्थान पर जा धमकी।

बदमाश ने पुलिस बल से घिरता देखकर राधेमोहन स्कूल के सामने हड़बड़ाहट में फिसलकर गिर गया, इसके बाद भागने लगा। बदमाश पीछे मुड़कर पुलिस वालों पर फायर करने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो आरोपी को दाहिने दाहिने पैर में गोली लगी।

हिरासत में लेकर उपचार के लिए टीकरगाढ़ 100 शैय्या अस्पताल लालगंज भेजा गया। पुलिस ने देशी तमंचा, कारतूस, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद किया।

प्रतिबंधित पशु का वध कर खाल उतार रहे थे आरोपी

देवगांव कोतवाली पुलिस 16 जुलाई की रात गश्त कर रही थी। तभी जरिए मुखबीर सूचना मिली कि कैथीशंकरपुर ओवरब्रिज व बेशो नदी पुल के बीच सड़क के किनारे कुछ लोग प्रतिबंधित पशु का वध करके खाल उतार रहे थे। पुलिस वालों को देखकर भाग गए।

मौके पर एक चार पहिया वाहन भी खड़ी थी। सड़क के पटरी के नीचे एक प्रतिबंधित पशु का खाल छिली हुई दशा में व करीब 1.5 क्विंटल मांस पड़ा है। 

पुलिस की विवेचना में अभियुक्त संजय सरोज निवासी जयगहा थाना बिलरियागंज, खुर्शीद व दिलचैन निवासी छाऊ थाना गंभीरपुर, अबुलकैश उर्फ कैश मोहम्मद उर्फ इरशाद निवासी मोहम्मदपुर भीटीयां थाना गंभीरपुर, शाहिद उर्फ करिया निवासी मुहम्मदपुर भीटियां थाना गंभीरपुर का नाम प्रकाश में आया। 

पूर्व में अभियुक्त संजय व अबुकैश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त खुर्शीद ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। अभियुक्त शाहिद उर्फ करिया व दिलचैन फरार चल रहे थे।