पीएम मोदी ने काशीवसियों को दी ₹271 करोड़ की सौगात, गंगा स्वच्छता और वरुणा के लिए ये साबित होगा वरदान...
वाराणसी, ब्यूरो :: गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें वाराणसी के लिये भी दो प्रमुख योजनाए शामिल हैं, जो गंगा और वरुणा के लिए संजीवनी साबित होगी। 271 करोड़ के लागत की इन दो योजनाओं का पीएम मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया।
वाराणसी के जलकल विभाग कि यह दो बड़ी परियोजनाएं हैं। 171 करोड़ के लागत से वरुणा क्षेत्र में सीवर लाइन बनेगी तो वहीं 96 करोड़ के लागत से एसटीपी प्लांट बनेगा, जो कि वाराणसी के सूजाबाद में बनाया जाएगा। इस एसटीपी प्लांट में सीवर को प्योरिफ़ाई किया जाएगा। दोनों परियोजना से ग्रामीण इलाकों में सीवर की समस्या से निजात मिलेगी। प्रधानमंत्री ने दिल्ली के विज्ञान भवन से वर्चुअली इसका शिलान्यास किया तो वाराणसी में यूपी सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने इसकी शुरुआत की।
बताते चलें कि इसी 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी का उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संभावित दौरा है. इस अवसर पर पीएम मोदी एक बार फिर करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. लेकिन आने के पहले ही मोदी ने क़ाशीवासियों को बड़ी सौग़ात दे दी है।