Headlines
Loading...
वाराणसी :: आज बरेका में मनाई गई बापू की, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती...

वाराणसी :: आज बरेका में मनाई गई बापू की, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती...

वाराणसी, ब्यूरो। बरेका में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के तहत मेगा श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाप्रबंधक ने बापू को श्रद्धांजली दी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई।

परिसर स्थित सूर्य सरोवर पर मेगा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें झाड़ू लगाकर स्वच्छता में अपना योगदान दिया गया। 

इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, भारत स्काउट गाइड, कब एंड बुलबुल और बरेका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हुए।

महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, "स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और यह बापू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगी। हमें स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।