भारत की जीत से बिगड़ा WTC फाइनल का समीकरण, रेस से बाहर हुईं ये 3 टीमें, इस टीम से फाइनल में हो सकता है भारत का सामना...
WTC Points Table Update: भारतीय और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेला गया, जिसके पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करके कानपुर पहुंचा था.कानपुर में बारिश की वजह से ढ़ाई दिन का खेल नही खेला जा सका, लेकिन अंतिम 2 दिनों में ही भारतीय टीम ने कोशिस की और मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया।
भारत की इस जीत के बाद से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भारत की स्थिति और मजबूत हो गई है। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 12 पीसीटी का अंतर है.
WTC Points Table: दूसरा टेस्ट जीतने के बाद भारत हुआ मजबूत तो बांग्लादेश की हालत खराब
भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमे टीम इंडिया को 8 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 1 मैच ड्रा रहा है. इसके साथ ही टीम इंडिया के अब 98 पॉइंट हो गये हैं, तो पीसीटी के मामले में टीम इंडिया 74.24 के साथ टॉप पर मौजूद है।
इसके अलावा बांग्लादेश की टीम को मैच और सीरीज गंवाने का काफी नुकसान हुआ है. इस सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी, लेकिन अब लगातार 2 मैच हारने के बाद बांग्लादेश की टीम 7वें स्थान पर खिसक गई है।
बांग्लादेश ने इस चक्र में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमे 3 में टीम को जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ अब बांग्लादेश के सिर्फ 33 पॉइंट्स रह गये हैं, वहीं टीम का पीसीटी जो इस सीरीज के पहले 50 का था वो कम होकर 34.38 रह गया है।
WTC Points Table Update
बांग्लादेश की टीम अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंटस टेबल (WTC Points Table) में अब पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम से उपर है. भारत से मिली इस शर्मनाक हार के साथ ही बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें पूरी तरह से बाहर हो गई हैं. वहीं बाकी की 3 टीमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम भी लगभग आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 से लगभग बाहर ही हो चुकी हैं।
इन 3 टीमों में से 2 के बीच खेला जाएगा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल
भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में अभी भी पहले स्थान पर मौजूद है. टीम इंडिया को अधिकारिक तौर पर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ 4 और मैचों में जीत हासिल करनी है, तो वहीं 1 मैच ड्रा कराना है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें इस रेस में बनी हुई हैं।
श्रीलंका टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से साउथ अफ्रीका में होने वाला है, अगर उन 2 मैचों में श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका को शिकस्त देने में सफल रही, तो टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बना सकती है, लेकिन ये बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।
बात अगर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की करें तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमे टीम को 8 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 1 मैच ड्रा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के इस समय आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स (WTC Points Table) में अब 90 पॉइंटस हैं और टीम का पीसीटी 62.50 का है।
वहीं बात अगर श्रीलंका क्रिकेट टीम की करें तो श्रीलंका की टीम ने इस चक्र में कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमे टीम को 5 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका टीम, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में तीसरे स्थान पर है, टीम के पास 60 पॉइंट्स हैं और टीम का पीसीटी 55.56 का है।