वाराणसी::एक क्विंटल, 13 किलो चांदी के साथ तीन गिरफ्तार, तीन लाख नकदी भी बरामद; GRP को मिली सफलता...
वाराणसी जिला ब्यूरो। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से तीन युवकों को 3.75 लाख रुपये और एक क्विंटल, 3 किलो चांदी की सिल्ली और ईंटों के साथ पकड़ा है। तीनों के पास चांदी और नकदी के कोई कागजात नहीं थे। इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई। आयकर विभाग की टीम तस्कर और बरामद नकदी व चांदी अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बरामद चांदी की कीमत एक करोड़ रुपये बताई गई है।
जीआरपी पीडीडीयू में सीओ रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह ने कहा कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार की दोपहर में जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान दोपहर में प्लेटफार्म संख्या एक और दो के हावड़ा छोर पर तीन युवक संदिग्ध हाल में बैठे दिखे।
इनके पास के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें चांदी की सिल्लियां, ईंट और नकदी मिले। इसके बारे में पूछने पर तीनों कोई कागजात नहीं दिखा सके। कोतवाली लाकर चांदी की ईंट और सिल्लियों को तौल किया गया तो वे एक क्विंटल 3 किलो 119 ग्राम हुआ। वहीं 3.75 लाख रुपये नकद मिले।
तीनों ने अपना नाम क्रमश: राकेश कुमार यादव निवासी 5/8 देवी मंदिर लेन लिलुआ, पश्चिम बंगाल, सुदीप्तो मंडल निवासी मुखली थाना मौगरा हाट जिला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल और अभिजीत मंडल निवासी हेरिया, थाना मौगरा हाट, साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल बताया। सीओ ने कहा कि बरामद चांदी की कीमत एक करोड़ रुपये है। बरामदगी के संबंध में आयकर विभाग को सूचना दी गई। तीनों आरोपी और बरामद चांदी व नकदी आयकर विभाग वाराणसी के हवाले किया गया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।