काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव केक प्रकरण पर महंत बोले- बाबा को बदनाम करने की हो रही साजिश, अब यहां नहीं होंगे ऐसे आयोजन..LIVE
वाराणसी जिला ब्यूरो। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के गर्भगृह में केक काटने की घटना के बाद मंदिर में केक काटने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब किसी अनुष्ठान, आयोजन या व्यक्तिगत रूप से किसी को भी केक काटने की इजाजत नहीं दी जाएगी।मंदिर में प्राचीन परंपराओं का निर्वहन सख्ती से किया जाएगा। इससे किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
"केसरी न्यूज 24 मीडिया" में न्यूज प्रकाशित होने के बाद महंत परिवार ने यह निर्णय महंत परिवार ने एकमत से लिया। रविवार को मंदिर में बातचीत के दौरान महंत मोहित योगेश्वर, सुमित उपाध्याय और व्यवस्थापक नवीन गिरी ने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
उन्होंने बताया कि केक काटने वाली महिला भक्त ने उनको धोखे में रखकर यह काम किया है। उस महिला ने कहा कि वह भैरव अष्टमी पर मंदिर नहीं आ सकी थी, इसलिए वह बाबा को केक चढ़ाना चाहती है। इसके बाद उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रील बनाकर पोस्ट कर दिया। इसमें उसने अपना जन्मदिन बाबा कालभैरव के साथ मनाने की बात कही।
इस वीडियो से सारे सनातन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अब इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब मंदिर परिसर में केक काटने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर के महंत सुमित उपाध्याय का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उक्त वीडियो में दिख रही महिला का केक काटना इतना बड़ा बवाल खड़ा कर देगा।
मंदिर परिवार में निर्णय लिया गया है कि मंदिर परिसर में अब केक काटने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग गया है। भविष्य में मंदिर परिसर में केक काटने की अनुमति नहीं होगी। भैरवाष्टमी जैसे अवसरों पर भी अब केवल हलुआ और लड्डू ही चढ़ाया जाएगा। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय प्रशासन पर छोड़ा गया है।
मंदिर परिवार ने यह स्पष्ट किया कि अब से ऐसी परंपराएं शुरू की जाएंगी जो मंदिर की गरिमा और धार्मिक परंपराओं के अनुरूप हों। व्यवस्थापक नवीन गिरी व महंत सुरेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि काशी की जनता का सम्मान करते हुए हम मंदिर परिवार यह निर्णय लेते हैं कि भविष्य में मंदिर प्रांगण के अंदर केक काटने के साथ ही फोटो, वीडियो और रील बनाने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।