आज काशी के मेधावियों को मिलेगा अमरउजाला अचीवर्स अवार्ड, 20 जून को होगा समारोह...
वर्ष 2025 में बोर्ड परीक्षाओं में सफल हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के मेधावियों को अमर उजाला अचीवर्स अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसके लिए कमिश्नरी सभागार में 20 जून शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें सीबीएसई, यूपी बोर्ड के साथ ही आईसीएसई बोर्ड में बेहतर अंक के साथ सफलता अर्जित करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा।
अमर उजाला की ओर से हर साल की इस साल भी मेधावियों का सम्मान किया जा रहा है। इसके लिए यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक ओर सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। विद्यार्थियों को मार्कशीट की फोटो कॉपी पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। चयनित विद्यार्थियों को फोन सूचित किया जाएगा।
क्यूआर कोड स्कैन कर करवा सकेंगे पंजीकरण
अचीवर्स अवार्ड में शामिल होने के लिए विद्यार्थी समाचार पत्र में प्रकाशित क्यूआर कोड को स्कैन करके पंजीकरण करवा सकते हैं। साथ ही व्हाटसएप नंबर 9839933379 पर भी पंजीकरण कराया जा सकता है। मार्कशीट की फोटोकॉपी पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर इसी मोबाइल नंबर पर व्हाटसएप करना होगा। साथ ही इस बार में किसी तरह की जानकारी भी इसी नंबर पर ली जा सकती है।
ये हैं प्रमुख आयोजक
अमर उजाला अचीवर्स अवार्ड 2025 के लिए मुख्य आयोजक पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट है। पावर्ड बाई संत अतुलानंद हिंदू महाविद्यालय और को स्पांसर जेआरएस टयूटोरियर्ल्स और हरिश्चंद्र पीजी कालेज हैं।