ब्रेकिंग न्यूज :: आज दिनभर की देखें खबरें दिनांक-27-06-2025, दिन : शुक्रवार...
ब्रेकिंग न्यूज :: आज दिनभर की देखें खबरें
दिनांक-27-06-2025, दिन : शुक्रवार
पुरी में आज से शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
ओडिशा के पुरी में आज शुक्रवार से भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा की शुरुआत हो गई है। यह यात्रा पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर से गुंडिचा मंदिर तक जाती है। मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ हर वर्ष अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ अपनी मौसी के घर जाते हैं। रथ यात्रा से एक दिन पहले हजारों श्रद्धालुओं ने सिंह द्वार पर रत्न बेदी पर भगवान के नवयौवन दर्शन (युवा रूप) किए। हर साल की तरह इस बार भी भक्तों में उत्साह और श्रद्धा का विशेष उत्सव देखने को मिला।
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, भाजपा के अभियान की कमान संभालेंगे PM मोदी
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी प्रमुख दल चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी राज्य में बड़े स्तर पर चुनावी अभियान की योजना तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा का यह प्रचार अभियान आगामी ढाई महीनों तक चलेगा और इसकी अगुवाई स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभाओं, रोड शो और रैलियों के माध्यम से राज्य के विभिन्न हिस्सों में पार्टी की पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। भाजपा का फोकस सुशासन, विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर होगा। पार्टी संगठन चुनावी बूथ स्तर तक की तैयारियों में जुटा है और विभिन्न मोर्चों व प्रकोष्ठों को सक्रिय किया जा चुका है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की सक्रिय भागीदारी से भाजपा को राज्य में राजनीतिक लाभ मिलने की संभावना है। वहीं विपक्षी दल भी अपनी रणनीतियों को धार देने में जुटे हैं। इस बार बिहार चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, और प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी एंट्री से मुकाबला और भी रोचक हो गया।
मीट फैक्टरी के टैंक में गिरकर दो मजदूरों की मौत, लाश जिला अस्पताल में छोड़कर भागे कंपनी वाले
मीट फैक्टरी में काम कर रहे दो मजदूर इमरान और आसिफ की टैंक में गिरकर मौत हो गई। दोनों को मृतक अवस्था में फैक्टरी वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उन लाशों को छोड़क वे भाग गए।अलीगढ़ की एक मीट फैक्टरी के टैंक में गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गई। फैक्टरी वाले दोनों मृतकों की लाश को जिला अस्पताल में छोड़कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रोरावर थाना अंतर्गत एचएमए मीट फैक्टरी में काम कर रहे भुजपुरा निवासी दो मजदूर इमरान और आसिफ की टैंक में गिरकर मौत हो गई। दोनों को मृतक अवस्था में फैक्टरी वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उन लाशों को छोड़क वे भाग गए। जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई वह जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने ठेकेदार पर जोर- जबरदस्ती से युवकों से काम करने का आरोप लगाया है।
जॉर्जिया में फंसा कवि गोपालदास नीरज के बेटे का परिवार, घर वापसी होने पर खुशी का नहीं रहा ठिकाना
कवि गोपालदास नीरज के बेटे का परिवार जॉर्जिया में छुट्टियां मनाने गया हुआ था। वे लोग एयरपोर्ट पर फंस गए। कतर पर ईरान के हवाई हमलों के कारण कई फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं। पूरा परिवार वहां से सही सलामत वापस आ गया है।दिवंगत कवि गोपालदास नीरज के पुत्र शशांक नीरज व उनके बेटे-बेटी जाॅर्जिया से बृहस्पतिवार को आगरा लौट आए। घर आने पर वह भावुक हो गए। बोले, देश आने पर बहुत खुशी हो रही है। उम्मीद टूटती जा रही थी, परेशानी का सामना भी करना पड़ा। होटल में कम खर्च करने के लिए एक बार ही खाना खाते थे। फ्लाइट का पता करने के लिए एयरपोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे थे। परिवार के लोगों की मदद से वह वापस आ सके।शशांक नीरज बल्केश्वर के रहने वाले हैं। उन्होंने घर आने के बाद मीडिया से बात की। बताया कि वह 16 जून को बेटे असीम शिखर और बेटी विदुषी के साथ जाॅर्जिया गए थे। 22 जून को लौटना था। इस बीच ईरान और इजरायल युद्ध शुरू हो गया। पहले वापस आने के लिए 25 जून की फ्लाइट की टिकट तकरीबन 2 लाख रुपये की कराई थी।
शिक्षकों के बाद शिक्षामित्रों के होंगे तबादले
परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों को जल्द ही अपने मूल विद्यालय में तैनाती मिल सकती है। जनवरी 2025 में शिक्षामित्रों के स्थानांतरण और समायोजन को लेकर जो नीति जारी की गई थी, उस पर अब अमल शुरू होने जा रहा है। वर्तमान में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया जारी है।
बिना निर्माण अब नहीं बेच सकेंगे औद्योगिक भूखंड : यमुना प्राधिकरण सख्त
यमुना प्राधिकरण ने आदेश जारी किया है कि औद्योगिक भूखंड बिना निर्माण किए नहीं बेचे जा सकेंगे। 3215 भूखंडों में से अब तक 50% पर भी निर्माण शुरू नहीं हुआ है। मुनाफे के लिए बिक्री रोकने को लेकर प्राधिकरण ने जांच शुरू कर दी है। खून के रिश्तों को छोड़कर भूखंड स्थानांतरण पर रोक रहेगी। अपैरल पार्क में 14 भूखंडों की संदिग्ध बिक्री की जानकारी मिली है। पुष्टि होने पर आवंटन रद्द किया जाएगा। अब भूखंड बेचने से पहले कम से कम 50% निर्माण जरूरी होगा।
एससीओ सम्मेलन में भारत ने चीन को सुझाए संबंध सुधार के 4 फार्मूले
चीन के किंगदाओ में हुए एससीओ सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी समकक्ष एडमिरल डोंग जून से मुलाकात की और सीमा तनाव कम करने के लिए चार सूत्रीय फार्मूला सुझाया। इनमें शामिल हैं : 2024 की विघटन योजना का पालन सीमा पर तनाव कम करने के प्रयास सीमांकन और परिसीमन की दिशा में पहल मतभेद दूर करने को विशेष प्रतिनिधि स्तर के तंत्र का उपयोग राजनाथ सिंह ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली पर खुशी जताई और चीनी मंत्री को मधुबनी पेंटिंग भेंट की। बैठक के बाद चीन ने कहा, भारत टकराव नहीं, संवाद चाहता है।
भारत-बांग्लादेश गंगा संधि की अवधि अगले साल खत्म, भारत चाहता है नई शर्तों के साथ समझौता
भारत और बांग्लादेश के बीच 1996 में हुई गंगा जल बंटवारे की संधि की अवधि अगले साल समाप्त हो रही है। ऐसे में भारत अब इस समझौते को नई परिस्थितियों और शर्तों के अनुरूप संशोधित करना चाहता है। सूत्रों के मुताबिक, इस विषय पर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच पूर्ण सहमति बन गई है। अब जल्द ही दोनों देशों के बीच नई वार्ता की शुरुआत होने की संभावना है।
चुनावों से पहले महिला वोट बैंक पर नजर, 18 राज्य खर्च करेंगे 1 लाख करोड़ रुपये
चुनावों से पहले विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की बाढ़ आ गई है। देश के 18 प्रमुख राज्य चालू वित्त वर्ष में महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर करीब 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं। क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025-26 तक सामाजिक क्षेत्र पर राज्यों का खर्च सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) का 2% तक पहुंच जाएगा, जो पूंजीगत खर्च को प्रभावित कर सकता है। रिपोर्ट बताती है कि 2018-19 से 2023-24 के बीच यह खर्च GSDP के 1.4% से 1.6% के दायरे में था, जो अब बढ़कर 2% हो गया है।इस बढ़े हुए खर्च से राजस्व घाटा भी बढ़ेगा और बुनियादी ढांचे व विकास परियोजनाओं पर निवेश बाधित हो सकता है। गौरतलब है कि ये 18 राज्य देश की GDP में 90% से अधिक का योगदान करते हैं। यह खर्च महिलाओं, बच्चों, श्रमिकों और पिछड़े वर्गों की योजनाओं व सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर किया जा रहा है।
आरबीआई की सख्ती : ब्याज दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएं बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने सुझाव दिया है कि सभी बैंकों को नीतिगत दरों का लाभग्राहकों को जल्दी से पहुंचाने के लिए कर्ज दरों को घटाना चाहिए। केंद्रीय बैंक के जून बुलेटिन में प्रकाशित एक लेख में इस बात पर जोर दिया गया है कि वित्तीय स्थितियां दरों में कटौती के लिए बेहतर बनी हुई हैं। फरवरी से लेकर अब तक रेपो दर में एक फीसदी की कमी की गई है। हालांकि, यह विचार केंद्रीय बैंक का नहीं, बल्कि लेखकों का अपना निजी विचार है। अधिकांश बैंक फरवरी और अप्रैल में दरों में कटौती का लाभग्राहकों को पहले ही दे चुके हैं। आरबीआई ने वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान चरणबद्ध तरीके से नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में एक फीसदी की कटौती भी की थी। इससे बैंकों के पास 2.5 लाख करोड़ की भारी-भरकम नकदी बढ़ेगी।
उत्तर प्रदेश बना देश के विकास का ग्रोथ इंजन : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को साहिबाबाद के सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (सीईएल) में ग्रीन डाटा सेंटर का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के विकास में उत्तर प्रदेश ग्रोथ इंजन बनकर सहयोग कर रहा है। सीएम ने कहा, पहले उद्यमी राज्य में निवेश में करने से घबराते थे, लेकिन अब सबसे अधिक निवेश यहां हो रहा है। आठ वर्ष में हमें 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। सीईएल के 51वें स्थापना दिवस पर सीईएल और मल्टी इन्फ्रा के बीच 200 मेगावाट सोलर मॉड्यूलर के लिए समझौता ज्ञापन भी हस्तांतरित हुआ।
सीबीएसई ने जारी की सप्लीमेंट्री परीक्षा की समय सारिणी
सीबीएसई ने कक्षा दसवीं और 12वीं के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री (कंपार्टमेंट) परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की शुरुआत 15 जुलाई से हो रही है। कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 22 जुलाई तक चलेंगी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं एक दिन में आयोजित होंगी। परीक्षा का आयोजन सुबह साढ़े दस बजे से लेकर डेढ़ बजे तक होगा। सीबीएसई ने परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए है। सीबीएसई के अनुसार परीक्षा संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/को नियमित तौर पर देखते रहे।
अलीगढ़ महानगर व हाथरस के प्रचारक बदले, कई पदों पर हुई नई नियुक्तियां
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव किया गया है। मथुरा में हुई प्रांत व क्षेत्र पदाधिकारियों की बैठक में ब्रज प्रांत, मेरठ प्रांत और उत्तराखंड प्रांत के विभाग व जिला प्रचारकों के दायित्वों में फेरबदल की घोषणा की गई। अलीगढ़ विभाग, जिसमें अलीगढ़ महानगर, खैर, अतरौली और हाथरस शामिल हैं, उसमें कुछ प्रचारकों के दायित्वों में बदलाव किया गया है: अलीगढ़ महानगर प्रचारक विक्रांत को अब मैनपुरी भेजा जाएगा। उनके स्थान पर आगरा के विद्यार्थी प्रचारक राम गोविंद को अलीगढ़ महानगर प्रचारक नियुक्त किया गया है। हाथरस जिला प्रचारक रवि प्रताप को शाहजहांपुर विभाग प्रचारक बनाया गया है। उनके स्थान पर जयकिशोर (शाहजहांपुर) को हाथरस प्रचारक नियुक्त किया गया है। अलीगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद, खैर के अनमोल और अतरौली के विश्व प्रताप अपने-अपने दायित्वों पर यथावत बने रहेंगे। विभाग प्रचारक स्तर पर बदलाव बुधवार को और जिला/महानगर प्रचारक स्तर पर बृहस्पतिवार को तय हुए। संघ के विभाग प्रचार प्रमुख भूपेंद्र ने कहा कि संगठन में समय-समय पर इस प्रकार के बदलाव नियमित प्रक्रिया का हिस्सा हैं।
एडीए ने अनूपशहर रोड पर अवैध निर्माण गिराया
अवैध निर्माण के खिलाफ बृहस्पतिवार को एडीए की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने अनूपशहर रोड पर निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन में स्वीकृत मानचित्र के अतिरिक्त बने एक तल को ध्वस्त कर दिया। अवैध निर्माण ध्वस्त करने गई पीठासीन अधिकारी शाल्वी अग्रवाल ने बताया कि महेशपुर परगना में अनूपशहर रोड में डॉ. मोहम्मद द्वारा बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया गया है। मौके पर स्वीकृत मानचित्र से अतिरिक्त एक और तल का निर्माण करवा लिया गया। शिकायत मिलने पर जांच के बाद नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
कांग्रेस ने घोषित की कार्यकारिणी, अमित को मिला कोषाध्यक्ष का दायित्व
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है। कोषाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, प्रवक्ता लेखराज सिंह, कार्यालय सचिव संजय कुमार बनाए गए हैं। कार्यकारिणी में 30 महासचिव और 34 सचिव बनाए गए हैं। उपाध्यक्ष मोहम्मद जियाउद्दीन राही, वंदना चौधरी, अजीत सिंह, परवेज खान, कंछीलाल भारती, नागेंद्र प्रताप सिंह, विद्याराम यादव, लाखन सिंह आर्य, वेद प्रकाश गौड़, ताहिर अली गाजी बने हैं। इसी तरह से राकेश देशराजन, पूरनचंद्र देशमुख, अकील कुरैशी, अजमद हुसैन, अमित सिंह, इमरान अहमद निजामी, शाहिद गुड्डू, शाहिद खान, विनोद सिंह, जितेंद्र कुमार, यामीन खान, हेमंत शर्मा, इमरान खान, वीरेंद्र चौधरी, इरशाद फरीदी, विजयलक्ष्मी सिंह, तनुजा देशराजन को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पंजीकरण की रफ्तार धीमी, 1.10 लाख के लक्ष्य के मुकाबले अब तक केवल 24 हजार विद्यार्थी दर्ज
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) से संबद्ध अलीगढ़, एटा, कासगंज और हाथरस के कुल 383 महाविद्यालयों में अब तक केवल 24,000 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 1.10 लाख पंजीकरण का लक्ष्य तय किया है। इनमें से 340 निजी महाविद्यालयों में 15,000 विद्यार्थी, और सरकारी/सहायता प्राप्त कॉलेजों में 9,000 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। पंजीकरण की यह धीमी गति विवि प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। 30 जून तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इस विषय पर गुरुवार को विवि परिसर में स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में पंजीकरण संख्या बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई। महाविद्यालय संचालकों ने सुझाव दिया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं में बाहरी परीक्षक के साथ कॉलेज का एक आंतरिक परीक्षक भी होना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने की। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार, प्रो. हरीश शर्मा, प्रो. सुभाष चौधरी, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ. योगेंद्र पाल सिंह, प्रो. सीमा कौशिक, डॉ. ब्रह्मजीत सिंह, नरेंद्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
टी20 में ओवर कटने पर बदलेंगे पावरप्ले के नियम, ICC ने की घोषणा
आईसीसी ने गुरुवार को टी20 मैचों के लिए नए पावरप्ले नियमों की घोषणा की है। ये नियम जुलाई से लागू होंगे और ऐसे मैचों पर लागू होंगे जिनमें ओवर घटा दिए गए हों। उदाहरण के लिए, अगर पारी 8 ओवर की होती है तो 2.2 ओवर का पावरप्ले होगा और 30 यार्ड सर्कल के बाहर सिर्फ दो फील्डर रहेंगे। पहले 8 ओवर की पारी में 3 ओवर का पावरप्ले होता था। पांच ओवर की पारी में 1.3 ओवर, छह ओवर में 1.5 ओवर, और 10 ओवर की पारी में तीन ओवर का पावरप्ले तय किया गया है। 16 ओवर के बाद पावरप्ले छह ओवर का ही रहेगा। आईसीसी का मानना है कि इस बदलाव से टी20 क्रिकेट का रोमांच और बढ़ेगा।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए समय सारिणी जारी
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए पूर्वदशम (कक्षा 9-10) व दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन 2 जुलाई से 30 अक्टूबर 2025 तक किए जाएंगे। छात्रों को आवेदन पत्र की हार्डकॉपी संबंधित संस्थान में 4 नवंबर तक जमा करनी होगी। संस्थान द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 6 नवंबर है। इसके बाद विभिन्न स्तरों पर सत्यापन, डाटा लॉक व त्रुटि सुधार की प्रक्रिया जनवरी 2026 तक चलेगी। उन्होंने सभी संस्थानों से समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने व छात्रों को आधार-सीडेड बैंक खाता रखने की सलाह दी है।
महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने खैर में जनसुनवाई व निरीक्षण किया
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती मीना कुमारी ने तहसील खैर में महिला जनसुनवाई का आयोजन कर घरेलू हिंसा व जमीनी विवाद से जुड़ी 5 शिकायतें सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित व न्यायोचित निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के उपरांत उन्होंने खैर थाना की महिला हेल्प डेस्क, सीएचसी खैर व पीएचसी चंडौस का निरीक्षण किया। सीएचसी की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, जबकि पीएचसी चंडौस की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताते हुए त्वरित सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान वन स्टॉप सेंटर, महिला कल्याण विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
खैर में बाढ़ मॉक ड्रिल का सफल आयोजन, आपदा से निपटने की तैयारियों का प्रदर्शन
तहसील खैर के ग्राम महाराजगढ़ में “बाढ़ मॉक एक्सरसाइज 2025” का सफल आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देश पर व अपर जिलाधिकारी (वित्त) प्रमोद कुमार के नेतृत्व में हुए इस अभ्यास में एनडीआरएफ, पीएसी, सिविल डिफेंस, एनसीसी, स्काउट-गाइड व कई विभागों ने संयुक्त बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, घायलों को प्राथमिक उपचार मिला और पशुपालन विभाग ने पशुओं के लिए व्यवस्था की। यह अभ्यास प्रशासनिक तत्परता व जनजागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
शनि मंदिर में तिलक लगाने पर बवाल: "मुसलमान समझ" कर की पिटाई, पीड़ित बोला - मैं जाटव हूं
थाना खैर क्षेत्र के शिवाला नहर स्थित शनि देव मंदिर में तिलक लगाने को लेकर राजू नामक युवक के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित राजू ने आरोप लगाया कि मंदिर में तिलक लगाने पर कुछ लोगों ने उसकी जाति पूछी और कहा कि वह मुसलमान है। जब राजू ने स्पष्ट किया कि वह जाटव है, तो आरोपियों ने जातिगत भेदभाव करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। हमले में राजू के एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया। राजू का आरोप है कि घटना की शिकायत चौकी और खैर थाने में करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
अमेरिकी वीजा के लिए अब देनी होगी सोशल मीडिया की पूरी जानकारी, छिपाने पर हो सकता है आवेदन रद्द
अमेरिका ने वीजा प्रक्रिया को और सख्त करते हुए हर वीजा आवेदन को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ने की बात कही है। अब वीजा आवेदकों को पिछले पांच वर्षों में उपयोग किए गए प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का हैंडल या यूजरनेम साझा करना अनिवार्य कर दिया गया है। भारत में अमेरिकी दूतावास द्वारा गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि डीएस-160 वीजा आवेदन पत्र पर सोशल मीडिया से जुड़ी जानकारी देना अनिवार्य है। यह जानकारी न देने पर वीजा आवेदन खारिज किया जा सकता है और भविष्य में आवेदक अयोग्य भी ठहराया जा सकता है। दूतावास ने आगाह किया कि आवेदन जमा करने से पहले यह प्रमाणित करना जरूरी है कि दी गई जानकारी पूरी तरह सत्य है। यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है ताकि संदिग्ध गतिविधियों की पहचान की जा सके।