Headlines
Loading...
वाराणसी सारनाथ में बनेगा नया फायर स्टेशन, किसानों को मिलेगी राहत; जनवरी से मई तक 339 लोगों को बचाया गया...

वाराणसी सारनाथ में बनेगा नया फायर स्टेशन, किसानों को मिलेगी राहत; जनवरी से मई तक 339 लोगों को बचाया गया...

वाराणसी जिले के सारनाथ में एक नया फायर स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है। अग्निसुरक्षा विभाग इस क्षेत्र में जमीन तलाश कर रहा है। गर्मी के महीनों में सारनाथ और आसपास के इलाकों में फसल में आग लगने की घटनाएं अधिक होती हैं। किसानों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नया स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है।

इस क्षेत्र के गांवों से फायर स्टेशन दूर होने है। इससे आग लगने की घटनाओं के बाद फायर बिग्रेड के पहुंचने में ज्यादा समय लग जाता है। स्टेशन खुलने से घटना होने पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी।

फायर विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में जिलाधिकारी से मुलाकात कर जमीन तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैसे ही उपयुक्त जमीन मिल जाएगी, नए फायर स्टेशन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

वर्तमान में जिले में पांच फायर स्टेशन हैं, इनमें भेलूपुर, चेतगंज, कोतवाली, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और पिंडरा फायर स्टेशन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, राजातालाब में नया फायर स्टेशन खोला जा रहा है। इसके लिए जमीन का भी चयन हो चुका है।

पांच महीने में 339 लोगों को बचाई गई जान

जनवरी से मई महीने में अग्निकांड और मुश्किल में फंसे 339 लोगों को रेस्क्यू कर जान बचाई गई है। अग्निशमन विभाग ने जवानों के प्रशिक्षण और उपकरणों के आधुनिकीकरण से रिस्पांस टाइम कम किया है। रिस्पांस टाइम 12 मिनट का है।

क्या बोले अधिकारी

फायर स्टेशन की संख्या बढ़ने से आग की घटनाओं को रोकने में आसानी होगी। सारनाथ स्टेशन के लिए जमीन तलाशी जा रही है। जमीन का चयन होने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। 

-आनंद सिंह राजपूत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाराणसी

2025 में अग्निकांड, रेस्क्यू कॉल और जीवों की रक्षा

अग्नि और रेस्क्यू कॉल - 682
बचाए गए लोगों की संख्या- 339
बचाए गए पशुओं की संख्या - 393 ।।