Headlines
Loading...
विदेश से लौटे 7 सर्वदलीय डेलिगेशन से मिले पीएम मोदी, पूरी दुनिया में किया था पाकिस्तान को बेनकाब...

विदेश से लौटे 7 सर्वदलीय डेलिगेशन से मिले पीएम मोदी, पूरी दुनिया में किया था पाकिस्तान को बेनकाब...

नईदिल्ली, ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम आवास (7, लोक कल्याण मार्ग) पर सात सर्वदलीय डेलिगेशन के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान सभी सदस्यों ने विभिन्न देशों में अपनी बैठकों के बारे में पीएम मोदी को बताया।

डेलिगेशन में अलग-अलग दलों के सांसद, पूर्व सांसद और राजनयिक शामिल थे, जिन्होंने पूरी दुनिया में पाकिस्तान को बेनकाब किया. आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को दुनिया के सामने साझा किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय डेलिगेशन ने 33 देशों का दौरा किया था।

डेलिगेशन ने पूरी दुनिया में पाक को किया बेनकाब
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आतंकवाद पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखने के लिए अलग-अलग देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था। जिन सात सांसदों ने डेलिगेशन का नेतृत्व किया, उनमें कांग्रेस से शशि थरूर, बीजेपी से रविशंकर प्रसाद, जदयू से संजय कुमार झा, बीजेपी से बैजयंत पांडा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी-एसपी से सुप्रिया सुले और शिंदे शिवसेना से श्रीकांत शिंदे शामिल थे। सर्वदलीय डेलिगेशन ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया।

पहलगाम हमले का बदला के लिए ऑपरेशन सिंदूर

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब अगले महीने मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है और तमाम विपक्षी दल 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने इसका बदला लेने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।