इंग्लैंड में देखने को मिला गजब का नजारा, रात 8:15 बजे सूरज की रोशनी ने किया परेशान; रोकना पड़ा मैच...
क्रिकेट के 180 साल के इतिहास में कई वजह से मैच को रुखते हुए देखा गया है। सबसे ज्यादा मैच रुकने की वजह बारिश की खलल बनती है, मगर क्या आपने तेज धूप की वजह से मैच रुकता देखा है। ऐसी ही एक घटना बुधवार को कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में केंट स्पिटफायर वर्सेस ग्लूस्टरशायर के साउथ ग्रुप क्लैश के दौरान टी20 ब्लास्ट मैच के दौरान हुई, जहां खिलाड़ियों को सूरज की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा।
जी हां, 158 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ग्लूस्टरशायर के सलामी बल्लेबाजों ने कुछ ही रन बोर्ड पर लगाए थे कि स्थानीय समयानुसार रात 8:15 बजे "सन स्टॉप्ड प्ले" के चलते उन्हें पिच को छोड़ना पड़ा।
दरअसल, बैटिंग के दौरान रोशनी सीधे उनकी आंखों में पड़ रही थी। दोनों सलामी बल्लेबाज आठ मिनट की देरी के बाद वापस लौटे।
ग्लूस्टरशायर क्रिकेट ने एक्स पर असामान्य रुकावट की पुष्टि करते हुए पोस्ट किया: "सूर्य ने खेल रोक दिया। बारिश के बजाय, बल्लेबाजों की आंखों में सूरज की रोशनी है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए, दोनों टीमें पिच से बाहर आ गई हैं। स्कोर 29/0 [3.2] बना हुआ है।"