Headlines
Loading...
श्रेयस अय्यर ने अपने ही टीम के खिलाड़ी को दी गाली, मैच के बाद नजरों से दूर रहने को कहा; देखें वीडियो...

श्रेयस अय्यर ने अपने ही टीम के खिलाड़ी को दी गाली, मैच के बाद नजरों से दूर रहने को कहा; देखें वीडियो...

अहमदाबाद। आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बना ली। पंजाब किंग्स के इस जीत में श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अय्यर ने नाबाद 87 रनों की पारी खेलते हुए पंजाब को जीत दिला दी। छक्का लगाकर मैच को जीतने के बाद अय्यर बेहद शांत दिखें। वो ज्यादा जश्न मनाने से बचते हुए बाकी खिलाड़ियों से मिले। 

मैच के बाद जब सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तभी अय्यर अपने टीम के साथी शशांक सिंह को देखते ही आपा खो बैठे। अय्यर ने शशांक को कुछ अपशब्द कहे और उन्हें तुरंत नजरों से दूर हो जाने को कहा। अय्यर ने कहा कि वो उनसे ना उलझे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। 

शशांक पर क्यों गुस्सा हुए श्रेयस अय्यर

जब मुकाबला अंतिम समय पर था को पंजाब जीत के करीब थी तो शाशंक सिंह ने इसे हल्के में ले लिया। शशांक सिंह ने रन पूरा करने के लिए जॉगिग करना शुरू कर दिया और वो इस पर रन आउट भी हो गए। जिसके बाद मुंबई इंडियंस को एक छोटा ही सही लेकिन वापसी का मौका मिला।17वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए, जब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 21 गेंदों पर 35 रन की जरूरत थी और छह विकेट बचे थे। ट्रेंट बोल्ट की लो फुल टॉस को मिड-ऑन पर ड्राइव करने के बाद, शशांक नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर बढ़ रहे थे, तभी हार्दिक पांड्या ने तेजी से गेंद को उठाकर रन आउट कर दिया। जिसके बाद शशांक 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए।

अय्यर ने दिलाई टीम को जीत

हालांकि, शानदार फॉर्म में चल रहे अय्यर ने इस विकेट के बाद भी मुंबई को वापस आने का मौका नहीं दिया। उन्होंने अकेले दम पर पंजाब किंग्स को जीत दिला दी। 2014 के बाद पहली बार पंजाब किंग्स ने फाइनल में प्रवेश किया है। अब पंजाब किंग्स का ध्यान फाइनल पर है। जहां उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। जिससे पंजाब की टीम क्वालीफायर-1 में हार गई थी। फाइनल का मुकाबला 3 जुन को खेला जाएगा।