अमन साहू गैंग ने दी कारोबारी बिपिन मिश्रा को जान से मारने की धमकी, कहा - "अगला नंबर तुम्हारा"...
Aman Sahu : गैंगस्टर अमन साहू के मौत के बाद गिरोह एक बार फिर से सक्रीय नजर आ रहा है. अमन साहू गिरोह ने रांची के कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा को एक बार फिर से धमकी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर बिपिन मिश्रा को धमकी देते हुए कहा, ” जितनी सुरक्षा बढ़ानी है, बढ़ा लो, जेड + सुरक्षा ले लो, उसके बाद हम तुम्हें और तुम्हारे लोगों को मरेंगे।”
अमन साहू गैंग ने बिपिन मिश्रा को दी खुली चुनौती और धमकी
सोशल मीडिया पोस्ट कर अमन साहू गिरोह ने बिपिन मिश्रा को धमकी देते हुए कहा कि अमन साहू के मौत के बाद बिपिन मिश्रा मार्केट में अनर्गल ब्यान बाजी कर रहा है. उसे लगता है अमन साहू तो मर गया अब गैंग क्या कर लेगा. गैंग ने खुली चुनौती और धमकी देते हुए बिपिन मिश्रा को कहा कि जितनी सुरक्षा बढ़ानी है, बढ़ा लो, इस बार हम तुम्हें और तुम्हारे लोगों को मारेंगे।
अमन साहू गैंग का सोशल मीडिया पोस्ट
रेलवे साइडिंग पर गोलीबारी का लिया जिम्मा
इस पोस्ट के माध्यम से अमन साहू गैंग ने बीते दिनों टोरी रेलवे साइडिंग और भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर हुए गोलीबारी का जिक्र करते हुए कहा कि अगला नंबर बिपिन साहू और उसके साथियों का है. इसके अलावा गैंग ने बिपिन मिश्रा के लिए काम करने वाले कांट्रेक्टर और ट्रांसपोर्टर को भी धमकी दी है।
अमन साहू ने दिया है बिपिन मिश्रा को मारने का जिम्मा
अमन साहू गैंग ने 7 मार्च को बिपिन मिश्रा पर किये गोलीबारी का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त बच गये थे, लेकिन अमन साहू ने गैंग के वर्तमान बॉस राहुल सिंह को बिपिन मिश्रा को मारने का जिम्मा दिया है. गैंग ने आगे लिखा कि राहुल सिंह ने बिपिन मिश्रा को मारने का ठाना है, जब तक बिपिन मिश्रा को अमन साहू के पास न पहुंचा दें, तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे।