मिर्जापुर जिले से चालक की सीट के पीछे केबिन में छिपाया था डेढ़ करोड़ का गांजा, दो गिरफ्तार; उड़ीसा से जा रहे थे प्रयागराज...
Mirzapur News: मिर्जापुर के लालगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार को सुबह राजापुर मोड़ के पास ट्रक से सवा चार क्विंटल गांजा बरामद किया। इसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
आरोपी उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर प्रयागराज जा रहे थे। उन्होंने चालक की सीट के पीछे केबिन बनाकर गांजा रखा था। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने पुलिस कार्यालय में गिरफ्तारी का खुलासा किया।
एएसपी सिटी ने बताया कि गांजा तस्करों के आने की सूचना पर लालगंज पुलिस ने राजापुर मोड़ के पास सुबह नाकेबंदी की। इस दौरान एक ट्रक की तलाशी लेने पर चालक की सीट के पीछे केबिन में छिपाकर रखा चार क्विंटल 24 किलो, 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
ट्रक में सवार तस्कर चंद्रमणि नायक और जोगेंद्र नायक, निवासी कुडुताई, थाना तारासिंह, जनपद गंजम उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने बताया कि आरोपी गांजे की खेप लेकर प्रयागराज जा रहे थे। बरामद गांजा की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।