Headlines
Loading...
दिलीप हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली पत्नी, प्रेमी के साथ बनाया था पति को मारने का प्लान, चार्जशीट दाखिल...

दिलीप हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली पत्नी, प्रेमी के साथ बनाया था पति को मारने का प्लान, चार्जशीट दाखिल...

UP औरैया। हाइड्रा चालक दिलीप हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। कोर्ट में मामले को संज्ञान भी लिया है। पुलिस ने 500 पेज का आरोप पत्र तैयार किया था, जिसमें हाइड्रा चालक की पत्नी का प्रेमी अनुराग व सुपारी किलर को पुलिस ने मुख्य आरोपित बनाया है। साथ ही 32 गवाह बनाए गए है। हत्याकांड में पत्नी व उसके प्रेमी समेत छह आरोपितों को पुलिस ने जेल भेजा था।

जनपद मैनपुरी थाना भोगांव के गांव नगला दीपा व वर्तमान में दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड निवासी 25 वर्षीय दिलीप यादव 19 मार्च को जनपद कन्नौज थाना इंदरगढ़ के गांव उर्मदा निवासी सत्य प्रकाश के फार्म हाउस में काम करने के बाद वह हाइड्रा लेकर वापस जा रहा था।

बेला से निकली पटना नहर के पास स्थित एक ढाबे के पास बाइक सवार तीन युवक काम दिखाने के लिए उसे सहार के गांव पालिया ले गए। वहां गेहूं के खेत में तमंचे की बट से सिर पर वार कर अधमारा कर दिया। बाद में गोली मार दी थी।

मरा समझकर आरोपित वहां से भाग गए। पुलिस ने ढाबे पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज से आरोपितों की पहचान की और अछल्दा से सटे गांव प्रेम नगर निवासी रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के बाद पुलिस ने फफूंद के गांव हजियापुर निवासी अनुराग को पकड़ लिया। इस दौरान पूछताछ में पता चला कि दिलीप की पत्नी प्रगति यादव का हत्या में साजिश रचने की बात सामने आई।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला किया अनुराग का मौसेरा भाई गांव चमरौआ निवासी दुर्लभ यादव उर्फ पिंटू ने सुपारी किलर से मिलने का काम किया था। 27 मार्च की रात करीब 12 बजे पुलिस ने गांव चमरौआ निवासी दुर्लभ उर्फ पिन्टू यादव पुत्र अशोक यादव व शिवम पुत्र छोटेलाल मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया था।

हत्याकांड में पुलिस दिलीप की पत्नी प्रगति, प्रेमी अनुराग समेत पांच आरोपितों को पुलिस जेल भेज चुकी है। उनकी पूछताछ में दुर्लब के भाई गांव के प्रधान रामू व अछल्दा के राहुल का नाम आया। पुलिस प्रधान की तलाश में जुट गई थी। 12 जून को प्रधान रामू यादव सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बाद में उसे जेल भेज दिया गया था।

हत्याकांड में 500 पन्ने का आरोप पत्र तैयार किया, जिसे बुधवार को पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में दाखिल कर दिया। कोर्ट ने भी मामले को संज्ञान ले लिया है। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि हत्याकांड में तैयार किए गए आरोप पत्र को दाखिल कर दिया गया है।