'यूपी ने योगी को दोबारा चुना क्योंकि.', अखिलेश का जिक्र कर बागपत में जयंत चौधरी ने कही बड़ी बात...
लखनऊ राज्य ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने योगी सरकार के कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि इस मामले में लोगों को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से ज्यादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है। योगी सरकार में कानून व्यवस्था की जयंत ने की तारीफ
बागपत के खेकड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में जयंत चौधरी ने कहा, “लोगों ने योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री इसलिए चुना क्योंकि उन्होंने कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दी। मुख्यमंत्री इस मुद्दे को लेकर गंभीर और संवेदनशील हैं। अगर आप एक तरफ अखिलेश यादव और दूसरी तरफ योगी जी का चेहरा रखकर लोगों से पूछेंगे तो आप देखेंगे कि जनता किस पर ज्यादा भरोसा करती है। सरकार के बार-बार चुने जाने की एक वजह है। सबसे बड़ी वजह सुरक्षा में सुधार है।”
पुलिस भर्ती पर जयंत ने योगी सरकार को किया धन्यवाद
जयंत चौधरी ने हाल ही में संपन्न पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए भी योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि यह निष्पक्ष तरीके से आयोजित की गई। इससे पहले दिन में जयंत चौधरी ने खेकड़ा के गांधी इंटर कॉलेज परिसर में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि गांवों और कस्बों में भी खेल सुविधाएं शहरों जितनी ही अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “खेल अनुशासन और आत्मविश्वास पैदा करते हैं। हमारी प्राथमिकता यह है कि गांवों और कस्बों के युवाओं को भी बड़े शहरों में उपलब्ध समान सुविधाएं मिलें।”
जयंत चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें मवी कलां गांव के हाईस्कूल को इंटर कॉलेज में अपग्रेड करने का हवाला दिया गया। उन्होंने कहा, “युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा और खेल दो मजबूत स्तंभ हैं।” उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार और नौकरी के अवसरों से जोड़ने के प्रयास चल रहे हैं।
जयंत चौधरी की आरएलडी जो समाजवादी पार्टी की सहयोगी थी। पिछले साल आम चुनावों से पहले भाजपा के नेतृत्व वाले NDA में शामिल हो गई। जयंत राज्यसभा सांसद हैं और मोदी सरकार में मंत्री हैं।