Headlines
Loading...
महिला के पेट पर दांत से काट कर निकाल दिया पथरी, जान पर बन आई महिला की रिपोर्ट देख कर शाक्ड रह गया परिवार...

महिला के पेट पर दांत से काट कर निकाल दिया पथरी, जान पर बन आई महिला की रिपोर्ट देख कर शाक्ड रह गया परिवार...

Bundi Shocking News : राजस्थान के बूंदी जिले में अंधविश्वास के चलते एक महिला की जान पर बन आई। सुमेरगंज मंडी क्षेत्र की रहने वाली महिला रेशमा को पथरी की शिकायत थी, लेकिन डॉक्टरों के इलाज की जगह परिजनों ने उसे एक भोपे के पास ले जाने का फैसला किया। इसके बाद जो हुआ, वह चौंकाने वाला है। भोपा ने इलाज के नाम पर महिला के पेट पर मुंह रखकर दांतों से काट लिया, और दावा किया कि उसने पथरी बाहर निकाल दी है। महिला के पति बंटी ने बताया कि कुछ दिन पहले रेशमा को पेट में तेज दर्द हुआ था।

गॉलब्लैडर में 12 मिमी की पथरी

जांच कराने पर पता चला कि उसके गॉलब्लैडर में 12 मिमी की पथरी है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन डर और खर्च के चलते परिवार इलाज नहीं करा सका। इसके बाद एक परिचित की सलाह पर भीलवाड़ा जिले के पुर गांव में स्थित एक भोपे के पास पहुंचे। वहां पहले पर्ची कटवाई गई, फिर करीब 1 घंटे इंतजार कराया गया। भोपे ने पेट पर मुंह रखकर इलाज का अभिनय किया और अचानक दांतों से काट लिया।

दर्द असहनीय होने पर भी नहीं मनाा भोपा

भोपा ने महिला को कुछ पत्थर के टुकड़े दिखाकर दावा किया कि यही पथरी है जो अब बाहर आ चुकी है। लेकिन कुछ ही घंटों बाद महिला की हालत फिर बिगड़ने लगी। दर्द असहनीय हो गया तो परिवार उसे बूंदी जिला अस्पताल लेकर गया। वहां डॉक्टर रत्ना जैन ने जांच कर बताया कि गॉलब्लैडर में अब भी पथरी मौजूद है और पेट पर दांतों के निशान हैं।

दांत से कटे घाव से इंफेक्शन होने का खतरा

डॉ. जैन ने बताया कि महिला को फिलहाल संक्रमण नहीं है, लेकिन दांत से कटे घाव से इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। अगर समय रहते इलाज नहीं होता, तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता था। महिला को जरूरी मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और अब उसकी हालत सामान्य है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि अंधविश्वास आज भी ग्रामीण इलाकों में गंभीर खतरा बना हुआ है, जहां चिकित्सा की जगह अंधश्रद्धा को प्राथमिकता दी जाती है।