Headlines
Loading...
मुंह पर सिगरेट..फिल्मी अंदाज में खुलेआम किया तमंचे से फायरिंग,वीडियो वायरल होते ही कानपुर पुलिस ने युवक को सलाखों के पीछे भेजा...

मुंह पर सिगरेट..फिल्मी अंदाज में खुलेआम किया तमंचे से फायरिंग,वीडियो वायरल होते ही कानपुर पुलिस ने युवक को सलाखों के पीछे भेजा...

यूपी :: कानपुर में चकेरी थानाक्षेत्र में दबंग ने खुलेआम तमंचे से फायरिंग की। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से एक देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ। मंगलवार रात सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ।

इसमें एक युवक फिल्मी अंदाज में मुंह पर सिगरेट लगाकर खुलेआम तमंचे से फायरिंग करता नजर आया। इस दौरान युवक गाली-गलौज भी करता रहा। वहीं, किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को सनिगवां इलाके से ही घर दबोचा। आरोपी की पहचान गांधी ग्राम निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई।

आरोपी को भेजा गया आज जेल

उसके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। चौकी प्रभारी सनिगवां अंकित खटाना ने बताया कि आरोपी ने हाल ही में सनिगवां इलाके में नया प्लॉट बनवाया था। इसमें मंगलवार को नया सबमर्सिबल लगवाया था। उसकी खुशी में ही शराब पीने के बाद आरोपी ने फायरिंग की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।