जौनपुर जिले के चौकियां धाम में लगा भक्तों का रेला, रजनी, टेगड़ी व गेंदा के फूल से माता शीतला का हुआ आज भव्य श्रृंगार...
जौनपुर जिला ब्यूरो। आज शीतला चौकिया धाम में सोमवार को भोर से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए तांता लग रहा। माता शीतला के दर्शन के लिए जनपद के साथ-साथ गैर जनपद से भी श्रद्धालु पहुंचे।
आज सोमवार को सुबह सवा पांच बजे शिव कुमार पंडा ने माता शीतला की आरती उतारी उसके बाद भारी श्रद्धालुओं की कतार लग गई एक-एक करके लोग हाथ में नारियल चुनरी लेकर माता रानी को चढ़ाते हुए दर्शन पूजन किए।
वहीं दोपहर में माता शीतला का भव्य श्रृंगार रजनी, टेगड़ी, गेंदा के फूल से किया गया। पीली चुनरी माता को चढ़ाई गई। मंदिर में आरती करने वाले शिव कुमार पंडा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोग मुंडन संस्कार व दर्शन पूजा करते रहें। कई ऐसे श्रद्धालु पहुंचे जिन्होंने कड़ाही चढ़ा कर माता को प्रसाद चढ़ाया।
भीषण गर्मी को देखते हुए जगह- जगह ठंडे पानी की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 14 पुलिसकर्मी व चौकी इंचार्ज चौकियां धाम मंदिर परिसर में लग रहे। माता के जयकारा से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा।