Headlines
Loading...
Honor Killing Shocking Confession: पिता बोला- "दूसरी जाति का था...इसलिए जिंदा जलाकर यमुना में बहा दी बेटी की राख"...

Honor Killing Shocking Confession: पिता बोला- "दूसरी जाति का था...इसलिए जिंदा जलाकर यमुना में बहा दी बेटी की राख"...

Honor Killing Mystery: उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले के लुहारी गांव में एक दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग केस सामने आया है, जहाँ बेटी द्वारा पड़ोसी युवक से कोर्ट मैरिज की जिद करना उसके अपने परिवार को इतना नागवार गुज़रा कि उन्होंने मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी हैं खुद शिवानी के पिता, मां, भाई और फुफेरी बहन।

"वो दूसरी जाति का था"- पिता का कबूलनामा

पूछताछ में आरोपी पिता संजीव उर्फ संजू ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि "शिवानी का प्रेमी पड़ोसी अंकित प्रजापति दूसरी जाति का था। समाज की नजर में बदनामी होती, इसलिए बेटी को मार डाला।"

कोर्ट मैरिज की बात पर भड़के परिजन, गला दबाकर कर दी हत्या

घटना की रात शिवानी ने कोर्ट मैरिज की जिद की। इससे गुस्साए परिजनों ने पहले पीटा, फिर चारों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। शव को यमुना में बहा दिया गया। पुलिस बयान में संजीव ने बताया कि उसने अपनी पत्नी और दूसरी बेटी के साथ शिवानी के हाथ पैर पकड़े। उसके बाद बेटे रवि ने गला दबाकर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद शव जलाया गया और राख यमुना में बहा दी गई।

आरोपी ने बताया - गांव में उड़ चुकी थी प्रेम प्रसंग की खबर

पिता ने बताया कि शिवानी और अंकित के रिश्ते की खबर गांववालों को पहले से थी। "गांव के लोग तंज कसते थे। बेटी की शादी पड़ोसी से करते तो बदनामी होती।"

प्रेमी अंकित का वीडियो बयान - "मुझे भी मार सकते हैं"

शिवानी की हत्या के बाद उसका प्रेमी अंकित डरा हुआ है। उसने एक वीडियो जारी कर कहा: "मुझे भी जान से मारा जा सकता है। अगर कुछ हुआ तो इसके ज़िम्मेदार शिवानी के परिवारवाले होंगे।"

अंदर की कहानी - कई बार हुआ था झगड़ा, मारपीट तक पहुंची बात

शिवानी अपनी जिद पर अड़ी थी और घर में कई बार उसका परिजनों से झगड़ा हुआ। मोबाइल पर लगातार अंकित से शिवानी लगातार बातचीत कर रही थी। शिवानी परिवार वालों को शादी न करने पर धमकियां भी दे रही थी। बार-बार समझाने के बाद भी वह अपने फैसला पर अटल थी, जिससे परिवार आहत था। पिता ने बताया कि डेढ़ साल से गांव में चर्चा थी कि शिवानी और अंकित का प्रेम संबंध थे।

हत्या के बाद प्लानिंग - शव के साथ एक घंटा बिताया, फिर यमुना ले गए

हत्या के बाद चारों आरोपी शव के पास एक घंटे तक बैठे रहे। बाद में शव को जलाया गया और राख व अस्थियां यमुना नदी में बहा दी गईं ताकि सबूत न बचे।

प्रेम, जाति और झूठी इज्जत के नाम पर एक और बेटी की बलि

पुलिस का कहना है कि शिवानी की हत्या ये साफ बताती है कि आज भी समाज में प्रेम को जाति, रिश्तेदारी और 'इज्जत' की दीवारों में कैद कर दिया गया है। यह एक बेटी नहीं, सोच की हत्या है।