Headlines
Loading...
IPL 2025 से बाहर होकर भी मालामाल हुई MI मिलेगा अभी भी इतने करोड़ का इनाम...

IPL 2025 से बाहर होकर भी मालामाल हुई MI मिलेगा अभी भी इतने करोड़ का इनाम...

आईपीएल 2025 का क्वालिफायर 2 एक रोमांचक मुकाबला साबित हुआ, जिसमें पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि मुंबई इंडियंस इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई, लेकिन फिर भी उसे इस सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए करोड़ों रुपये की प्राइज मनी से नवाजा जाएगा।

बीसीसीआई की ओर से इस सीजन की प्राइज मनी को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 की प्राइज मनी पिछले साल के बराबर रखी गई है। इस साल की कुल पुरस्कार राशि 46.5 करोड़ रुपए हो सकती है, जो टूर्नामेंट की चार टॉप-4 टीमों के बीच बांटी जाएगी।

 
पिछले साल तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ रुपए मिले थे। इस बार मुंबई इंडियंस की टीम ने भी सीजन को तीसरे स्थान पर खत्म किया है। ऐसे में उसे अपने इस शानदार खेल के लिए 7 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी।
 

मुंबई इंडियंस ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर क्वालिफायर 2 में जगह बनाई थी। 

हालांकि, पंजाब के खिलाफ वे अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे। लेकिन वह इस टारगेट को डिफेंड करने में नाकाम रही। 
 

मुंबई इंडियंस के लिए ये हार काफी चुभने वाली हैं। दरअसल, आईपीएल में ये पहला मौका था जब पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम को 200 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले वह 18 मौकों पर 200+ रन का टारगेट डिफेंड करने में कामयाब रही थी।