बर्मिंघम में भारत ने रचा इतिहास, पहली बार एक टेस्ट मैच में बनाए 1000 से ज्यादा रन - भारत के इन खिलाड़ियों ने किया कमाल...
Team India, IND vs ENG, India vs England: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम (एजबेस्टन) में खेले गए दूसरे टेस्ट में बल्लेबाज़ी का ऐसा जलवा बिखेरा कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने किसी एक मैच में कुल 1,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया।भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए और दूसरी पारी में 427/6 पर पारी घोषित की। दोनों पारियों को मिलाकर टीम इंडिया का कुल स्कोर 1,014 रन रहा - यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठी बार है जब किसी टीम ने एक मैच में 1,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हों। वहीं इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए 269 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के रिकॉर्ड के करीब पहुंची भारत की टीम
बता दें कि अब तक का सबसे बड़ा टीम टोटल इंग्लैंड के नाम है, जिसने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में 1,131 रन बनाए थे (849 और 272/9 डिक्लेयर)। वो टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और सीरीज़ 1-1 से बराबर रही थी।
पहली पारी: शुभमन गिल और जडेजा की साझेदारी ने रखी मजबूत नींव
ANI के मुताबिक, इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। केएल राहुल जल्दी (2 रन) आउट हो गए, लेकिन यशस्वी जायसवाल (87 रन, 107 गेंदों में, 13 चौके) और करुण नायर (31 रन) के बीच 80 रन की साझेदारी ने पारी को संभाला।
कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 269 रन (387 गेंदों में, 30 चौके और 3 छक्के) बनाए। उन्होंने पहले रविंद्र जडेजा (89 रन, 137 गेंदों में) के साथ 203 रन और फिर वॉशिंगटन सुंदर (42 रन) के साथ 144 रन की अहम साझेदारी की। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 3 विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स और जोश टंग ने 2-2 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड की पहली पारी: एक साझेदारी से वापसी, लेकिन भारत का पलड़ा भारी
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और वे 84/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रहे थे। लेकिन फिर हैरी ब्रुक (158 रन) और विकेटकीपर जैमी स्मिथ (नाबाद 184 रन) ने 303 रन की बड़ी साझेदारी कर भारत को परेशान कर दिया।
हालांकि, आखिरी ओवरों में सिराज (6/70) और आकाश दीप (4/88) ने कमाल की गेंदबाज़ी कर 5 विकेट सिर्फ 20 रन पर समेट दिए और इंग्लैंड को 407 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली।
दूसरी पारी: गिल और जडेजा की फिर चली बल्ले से तूफानी आंधी
दूसरी पारी में भारत ने बेहद आक्रामक अंदाज़ अपनाया। यशस्वी जायसवाल (28 रन, 22 गेंद), केएल राहुल (55 रन, 84 गेंदों में 10 चौके), और फिर रिषभ पंत (65 रन, 58 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के) ने तेज़ रन बनाए।
शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी धमाका किया - 161 रन सिर्फ 162 गेंदों में, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उन्होंने जडेजा (नाबाद 69 रन) के साथ 175 रन की साझेदारी की। भारत ने 427/6 पर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने 608 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड
टेस्ट इतिहास में यह केवल दूसरी बार है जब भारत ने किसी टीम को चौथी पारी में 600 से ज्यादा रन का लक्ष्य दिया है। इससे पहले 2009 में वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड को भारत ने 616 रन का टारगेट दिया था।
इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट में इससे बड़ा लक्ष्य केवल एक बार मिला है - 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल में उन्हें 707 रन का लक्ष्य दिया था।