राजस्थान::उदयपुर में नाकाबंदी के दौरान 1100 किलो चांदी पकड़ी..पुलिस को रूट गलत बताया तो पकड़े गए...
उदयपुर। राजस्थान प्रदेश के उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने टोल नाके पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर की एक संदिग्ध गाड़ी को रोककर कार्रवाई की है। दरअसल, पूछताछ में चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। जांच के दौरान गाड़ी से करीब 1100 किलो चांदी मिलने की जानकारी सामने आई है।
आरोपियों को लिया हिरासत में
पुलिस ने गाड़ी में सवार चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने चांदी को अहमदाबाद से जयपुर ले जाना बताया है, लेकिन दस्तावेज स्पष्ट नहीं होने से पुलिस ने मामला संदिग्ध माना है। फिलहाल पूरे मामले की जानकारी जुटाने के साथ पुलिस पूछताछ में भी जुटी है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि गाड़ी कहां ले जायी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध गाड़ी सीएमएस व्हीकल है, जिसे बैंक कैश लाने- ले जाने के लिए प्रयोग करते हैं।
ऐसे पुलिस के शक के घेरे में आए
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार युवकों ने बताया कि वे अहमदाबाद से हिम्मत नगर के रास्ते होकर आए हैं। लिहाजा पुलिस को शक हुआ, क्योंकि हिम्मत नगर के रास्ते में गोगुंदा नहीं पड़ता है। हिम्मतनगर वाला रूट सीधा उदयपुर होकर नाथद्वारा के रास्ते जयपुर जाता है। पुलिस ने दूसरे सवालों के भी संतोषप्रद जवाब नहीं मिले।
आईटी - जीएसटी विभाग ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलने पर इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को सूचित किया गया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम मौके पर गोगुंदा पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया है। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।
प्रारंभिक तौर पर मामला टैक्स चोरी से जुड़ा हो सकता है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। हालांकि अभी स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। ऐसे में जांच जारी है।