Headlines
Loading...
*WATCH LIVE* सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, और कहा...

*WATCH LIVE* सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, और कहा...

15 जुलाई, लखनऊ राज्य ब्यूरो। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में सभी 75 जनपदों के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों में AI नवाचार से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों के लिए आयोजित कौशल मेले का शुभारंभ एवं अवलोकन किया।

इस अवसर पर विभिन्न युवाओं को यूथ आइकॉन एवं नव उद्यमियों को 'इंडस्ट्री एंबेसडर सम्मान' से सम्मानित करने के साथ ही स्किल रथ को हरी झंडी भी दिखाई।

कार्यक्रम में कौशल प्रशिक्षण में स्मार्ट प्रौद्योगिकी के समावेश को बढ़ावा देने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार एवं मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज के मध्य MoU भी हुआ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पिछले 8 वर्षों में 'नए उत्तर प्रदेश' ने परंपरागत उद्यम को पुनर्जीवित कर युवाओं की प्रगति व विकास के नए मार्ग प्रशस्त किए हैं। 

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा कि, हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारा युवा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ एवं सशक्त करने में अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का लाभ देगा।
समस्त युवा शक्ति को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
लेख प्रसारित :: # केसरी न्यूज 24 मीडिया