यूपी में मासूमों को अगवा कर रेप करने वाला साइको आरोपी गिरफ्तार, 7 बच्चियों को बना चुका है निशाना...
यूपी के बहराइच जिले में सुजौली थाना क्षेत्र में पांच मासूम बेटियों को अपहरण कर उनके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी साइको अपराधी को पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच बेटियों के अपहरण के मामले में चार में केस दर्ज हैं। हालांकि उसने अपने कबूलनामे में सात बच्चियों के साथ ऐसी हरकत करने की बात स्वीकारी है।
25 जून से थाना क्षेत्र बेटियों के गायब होने और उसके बाद उनके बरामद होने का सिलिसला चला। पुलिस ने पांच टीमें लगाईं। पुलिस और एसओजी की टीम ने जाल फैलाया। उसमें अभियुक्त अविनाश पाण्डेय उर्फ सिम्पल पाण्डेय पुत्र अजय प्रकाश पाण्डेय निवासी सुजौली को गिरफ्तार किया। उसने अपने कबूलनामे में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पुलिस ने माना है कि अपराधी साइको है।
सुजौली इलाके में सोती हुई बच्चियों या घर के बाहर खेल रही मासूम बेटियों को चॉकलेट और चिप्स देने के बहाने शिकार बनाता था। अगवा कर कुछ घंटे बाद उसी दिन छोड़ देता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी यौन कुंठित साइको है। इसे सीताराम नहर पुलिया पर धर दबोचा है। एसपी राम नयन सिंह के मुताबिक दो मोबाइल बरामद हुई हैं। उसमें बेटियों के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो मिले हैं। इसके विरुद्ध अपहरण व पाक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है। इससे गहन पूछताछ कर कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस रिकार्ड में दर्ज हुईं शिकायतें
25 जून को सुजौली थाने में बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट।
06 जुलाई को सुजौली थाने में बच्ची के लापता होने की दो रिपोर्ट।
07 जुलाई को सुजौली थाने बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट।।