Headlines
Loading...
जौनपुर :: दोस्तों के साथ शीतला चौकियां धाम में आज सुबह दर्शन करने गया था युवक, नहाने के लिए उतरा और तालाब में डूबने से हुई मौत...

जौनपुर :: दोस्तों के साथ शीतला चौकियां धाम में आज सुबह दर्शन करने गया था युवक, नहाने के लिए उतरा और तालाब में डूबने से हुई मौत...

जिला ब्यूरो। जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां धाम स्थित तालाब में दोस्तों के साथ दर्शन करने आए युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। युवक के डूबने से मौके पर हड़कंप मच गया।

ये है पूरा मामला

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव का शिवम मौर्य (21) पुत्र विजय मौर्य अपने दोस्त राजन मौर्य और राम सागर के साथ मंगलवार को सुबह शीतला चौकियां धाम में दर्शन के लिए आया। दर्शन से पूर्व तीनों दोस्त चौकियां स्थित तालाब के सीढ़ियों पर बैठ कर बातचीत कर रहे थे। तभी सुबह सवा छह बजे के करीब शिवम ने तालाब में नहाने की इच्छा जाहिर की। शिवम तालाब में नहाने के लिए छलांग लगा दिया और वह तालाब में लगे सुरक्षा रेलिंग को पार कर गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते वह डूबने लगा।

दोस्तों ने शिवम को डूबते देख शोर मचाया। जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक शिवम मौर्य की तालाब में डूबने से मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर चौकियां चौकी इंचार्ज इश चंद यादव और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड टीम ने रस्सी कटिया लगाकर शव को बाहर निकाला।

पुलिस की सूचना पर भागते हुए परिजन और गांव के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शिवम दो भाइयों में छोटा था। शिवम गांव के ही एक राजगीर मिस्त्री के साथ लेबर का काम करता था। उसकी मां प्रमिला का रो- रो कर बुरा हाल है। मर्चरी हाउस के सामने लोगों की भीड़ जुटी है।

थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि शिवम अपने दो दोस्तों के साथ दर्शन के लिए आया था। तालाब में डूबने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।