Headlines
Loading...
गोरखपुर :: बेलीपार के कतरारी में दबंगों के हमले से बचने के लिए दो युवकों के नदी में कूदने का मामला, पहुंचे सपाई, परिजनों से की मुलाकात...

गोरखपुर :: बेलीपार के कतरारी में दबंगों के हमले से बचने के लिए दो युवकों के नदी में कूदने का मामला, पहुंचे सपाई, परिजनों से की मुलाकात...

ब्यूरो, गोरखपुर। थाना बेलीपार के कतरारी में दबंगों के हमले से बचने के लिए दो युवकों के नदी में कूदने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस हादसे में एक युवक की मौत के बाद मामला राजधानी तक पहुंच गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर एक रिपोर्ट जिला इकाई से तलब की है। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल रविवार को बेलीपार के कतरारी पहुंचा। इसी गांव के अक्षय भारती तथा अंगद भारती मोटर साइकिल से जा रहे थे। पुरानी रंजिश में रास्ते में लगभग दर्जनभर दबंगों ने लाठी-डण्डों से हमला कर दिया।

दोनों युवक अपने बचाव में नदी में कूद गए। इसमें गम्भीर रूप से घायल अक्षय कुमार भारती नदी में डूब गए। रविवार को जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती, डॉ. संजय कुमार, विनय कुमार सिंह बिन्नू, मन्तोष यादव, राम निरंजन यादव की अगुआई में एक दल कतरारी पहुंचा। 

इसमें रवि यादव, शिव कुमार दुबे, अशोक चौहान, मैना भाई, अजय कन्नौजिया, राजाराम बेलदार, महेंद्र यादव, राम कृपाल यादव, भृगुनाथ निषाद, अनूप यादव, दीपक कुमार बौद्ध, इन्दल प्रसाद, झिनकु प्रसाद, पारसनाथ आदि शामिल रहे। 

सपाइयों ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पीड़ित परिवार से मिले। उन्हें पार्टी स्तर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल घटना की रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगा।