Headlines
Loading...
जमीनी विवाद में सगे भाई की हत्या, रस्सी से लटकाया शव, गाजीपुर में दो आरोपी गिरफ्तार...

जमीनी विवाद में सगे भाई की हत्या, रस्सी से लटकाया शव, गाजीपुर में दो आरोपी गिरफ्तार...

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के थाना बिरनो क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों, विरेन्द्र राम उर्फ विरेन्द्र प्रताप और राम प्रवेश राम, को गिरफ्तार किया है।

दोनों ने अपने भाई योगेन्द्र प्रसाद की हत्या कर शव को प्लास्टिक की रस्सी से बांस में बांधकर चारपाई के सहारे लटका दिया था। यह घटना थाना बिरनो के तियरा गांव में हुई थी। जिसके बाद दोनों अभियुक्त मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस के अनुसार मामला थाना बिरनो में दर्ज मुकदमा संख्या 109/2025 के तहत धारा 191(2), 351(3), और 103 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज है। यह हत्याकांड जमीनी बटवारे के विवाद से जुड़ा है। 

थानाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर दोनों अभियुक्तों को सोमवार 21 जुलाई 2025 को इनवा मोड़, बिरनो, गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त तियरा गांव के निवासी हैं। दोनों भाई हैं। जिनके पिता का नाम भीमल राम है।

बता दें कि इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की बातें होने लगी थी। लोग इस बात पर दबी जुबान चर्चा करने लगे थे कि क्या जमीन विवाद को लेकर सगे भाइयों की आपसी रंजिश इस हद तक बढ़ गई कि भाइयों ने ही मिलकर अपने भाई का ही कत्ल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने अपने भाई योगेन्द्र प्रसाद को जान से मारने के बाद शव को मडई में रस्सी से लटकाने का प्रयास किया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।