Headlines
Loading...
फिल्म के दिग्गज प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर धीरज कुमार का निधन, निमोनिया के चलते मुंबई के अस्पताल में आज तोड़ा दम...

फिल्म के दिग्गज प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर धीरज कुमार का निधन, निमोनिया के चलते मुंबई के अस्पताल में आज तोड़ा दम...

Dheeraj Kumar Passed Away: मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर धीरज कुमार के निधन की दुखद खबर सामने आई है। 80 साल की उम्र में धीरज कुमार ने अपनी अंतिम सांस ली। मुंबई के एक अस्पताल में धीरज कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। धीरज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा हिस्सा थे। उन्होंने न सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग की थी, बल्कि कई टीवी शोज, फिल्में और वेब सीरीज भी डायरेक्ट और प्रोड्यूस की थीं। वो हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए थे और उनकी टीम ने इस बात की पुष्टि भी की थी।

निमोनिया की वजह से एडमिट हुए थे धीरज कुमार
दिग्गज प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर धीरज कुमार को निमोनिया के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। बताया जा रहा था कि वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि धीरज कुमार का निधन हो गया है। हालांकि, अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले उनके परिवार ने एक बयान जारी करते हुए उनके अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी और उनकी रिकवरी के लिए दुआ करने की बात कही थी। साथ ही प्राइवेसी की भी मांग की थी।

कई बड़े शोज के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे धीरज कुमार

आपको बता दें, 'अदालत', 'ओम नमः शिवाय', 'श्री गणेश', 'मिली', 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'मायका', 'जय मां वैष्णो देवी', 'ये प्यार न होगा कम', 'Y.A.R.O का टशन' और 'इश्क सुभान अल्लाह' जैसे पॉपुलर टीवी शोज के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। 

इतना ही नहीं धीरज कुमार ने 21 पंजाबी फिल्मों में काम किया था। उनकी खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी थी और काफी कुछ कर चुके थे। उनके जाने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है।