बागपत जिले में मार्कर पेन से शरीर पर सुसाइड नोट लिख मनीषा ने खाया जहर, परिजन बोले- दामाद को थार चाहिए थी, बेटी ने दे दी जान...
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से दहेज उत्पीड़न से परेशानी युवती की मौत का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। छपरौली क्षेत्र के रठौंडा गांव में मंगलवार रात एक युवती ने दहेज उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका मनीषा ने आत्महत्या से पहले अपने शरीर पर ही सुसाइड नोट लिखकर अपने साथ हुए अत्याचारों का दर्द बयां किया। मृतका ने लिखा की मेरी मौत का जिम्मेदार कुंदन और उसका परिवार है।
जानकारी के अनुसार, मनीषा की शादी वर्ष 2023 में गाजियाबाद जिले के सिद्धिपुर गांव निवासी कुंदन पुत्र किशन के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही ससुरालवालों ने दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. वहीं मनीषा को उसका पति और ससुरालवाले शारीरिक प्रताड़ना भी देने लगे थे. उसके साथ मारपीट की और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करा दिया गया।
थार और नगद पैसों की मांग
पीड़िता पिता तेजबीर ने कहा कि जुलाई 2024 में बेटी को ससुराल से मायके ले आए थे. इसके बावजूद बेटी के ससुराल के लोग फोन पर थार गाड़ी और नगद पैसों की मांग करते रहे. तेजबीर ने जब संबंध खत्म करने की बात कही तो चार दिन पहले करीब 20-25 लोग उनके घर पर पहुंचे और आपसी सहमति से तय हुआ कि वे शादी का सारा सामान और खर्च वापस कर दिया जाएगा. जब कागजी प्रक्रिया की बात आई, तो मनीषा ने कहा कि जब तक दहेज और खर्च की भरपाई नहीं हो जाएगी तब तक वो हस्ताक्षर नहीं करेगी।
युवती ने खाया जहर
इसके बाद से मनीषा तनाव में रहने लगी. मंगलवार की रात जब परिवार के सभी सदस्य सो चुके थे, तो मनीषा ने घर में रखी गेहूं में रखने वाली जहरीली दवा खाकर जान दे दी. सुबह मां सुनीता जब उसे जगाने पहुंची तो मनीषा मृत अवस्था में मिली. पिता तेजबीर, जो गाजियाबाद में एमसीडी में नौकरी करते हैं, को सूचना दी गई. उन्होंने गांव पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही जांच
वहीं छपरौली थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश शर्मा ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है. मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि युवती के परिजन की तरफ से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।