Headlines
Loading...
यूपी :: आठ वर्षीय बच्ची से दरिंदगी की कोशिश.. दहशत में मासूम, स्कूल जाने में भी लग रहा डर; केस हुआ दर्ज...

यूपी :: आठ वर्षीय बच्ची से दरिंदगी की कोशिश.. दहशत में मासूम, स्कूल जाने में भी लग रहा डर; केस हुआ दर्ज...

मैंनपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र की एक काॅलोनी में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची बकरी चराने खेत में गई थी। इस दौरान एक युवक ने उससे दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपी के चंगुल से बचकर बच्ची जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजन को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिद्धू (22) के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्ची इतने खौफ में है कि वह स्कूल नहीं जा रही।

बच्ची कक्षा चार में पढ़ती है। मंगलवार को वह रोज की तरह बकरी चराने खेत पर गई थी तभी आरोपी सिद्धू वहां आया और बच्ची को पकड़ लिया। अश्लील हरकत करते हुए उससे दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। आरोपी की इस हरकत से मासूम घबरा गई और जैसे-तैसे उसके चंगुल से छूटकर रोते हुए घर पहुंची।

बच्ची ने परिजन को साथ हुई घटना की जानकारी दी जिसे सुनकर परिजन के होश उड़ गए। चौकी पर तहरीर दी गई मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पिता ने बताया कि घटना से बेटी इतनी डरी हुई है कि बुधवार को वह स्कूल ही नहीं गई।

पुलिस करती कार्रवाई तो टल सकती थी घटना

शिकायत दर्ज कराने पहुंचे पीड़िता के पिता ने कहा कि आरोपी पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। यदि पुलिस आरोपी के खिलाफ पहले ही कार्रवाई करती तो यह घटना टाली जा सकती थी। उनकी बेटी काफी डरी सहमी है, वह लोग उसे संभालने का प्रयास कर रहे हैं।