अब नहीं चलेगा पिंक टिकट... दिल्ली में फ्री बस यात्रा का नया पास महिलाओं के लिए, जानें कैसे मिलेगा?...
Delhi Saheli Card Registration 2025: दिल्ली सरकार ने गुलाबी टिकट (Pink Pass) प्रणाली को अलविदा कहकर नया 'पिंक पास' (सहेली कार्ड) लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह पास केवल दिल्ली की निवासी महिलाओं व ट्रांसजेंडर नागरिकों को डीटीसी एवं क्लस्टर बसों में 100 % मुफ़्त यात्रा की सुविधा देगा। योजना 15 अगस्त 2025 से लागू होगी।
दो एडिशन: केवाईसी vs गैर-केवाईसी
कार्ड प्रकार लाभ शर्तें
नॉन-KYC 12 साल+ लड़कियाँ व महिलाएँ मुफ़्त बस यात्रा Delhi address proof, आधार नंबर (आंशिक)
KYC-वेरिफ़ाइड नाम-फ़ोटो प्रिंट, खोने पर री-इशू, फ्यूचर मेट्रो-RRTS इंटीग्रेशन आधार, पैन, दिल्ली निवास, बैंक KYC, पासपोर्ट साइज फोटो।
दोनों कार्ड NCMC मानक पर आधारित
दोनों कार्ड NCMC (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) मानक पर आधारित हैं, मेट्रो में नॉन-KYC कार्ड से किराया देना होगा, जबकि KYC कार्ड को आने वाले अपडेट में ऑटो-टॉप-अप व मल्टी-मोड सुविधा मिलेगी।
ज़रूरी दस्तावेज़ और पात्रता
स्थायी दिल्ली निवास प्रमाण (राशन कार्ड/वोटर ID / DL)
आधार व पैन (KYC कार्ड के लिए अनिवार्य)
हालिया पासपोर्ट फोटो
न्यूनतम आयु 12 वर्ष (नॉन-KYC)
कोई भी लिंग आधारित पहचान-महिला या ट्रांसजेंडर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? जानें
DTC पोर्टल → 'Pink Pass Apply' क्लिक करें।
फॉर्म में आधार-संख्या, पता, मोबाइल OTP दर्ज करें।
दस्तावेज़ PDF/ JPEG अपलोड करें।
कार्ड टाइप चुनें-KYC या Non-KYC।
पुष्टि पर e-Acknowledgement डाउनलोड करें; कार्ड तैयार होने पर SMS मिलेगा।
क्यों बदली गई दिल्ली की पुरानी फ़्री-बस योजना?
* मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पहले "कोई भी महिला" मुफ़्त में यात्रा कर सकती थी, जिससे राजस्व-लीकेज बढ़ा और 65 हज़ार करोड़ रु. तक घाटा पहुँचा।
* नई स्मार्ट-कार्ड व्यवस्था से: फर्ज़ी उपयोग रोकेगा-एक कार्ड, एक चेहरा।
* रूट व टाइम स्टैम्प डेटा से बस सेवा ऑप्टिमाइज़ होगी।
* दिल्ली के बाहर की महिलाएं सामान्य किराया देंगी, जिससे राजस्व संतुलन लौटेगा।
इंटीग्रेटेड 'वन सिटी-वन कार्ड' विज़न
सरकार IIT-दिल्ली की सलाह से बस रूट री-डिज़ाइन व स्मार्ट ट्रैवल कार्ड तैयार कर रही है, जिसमें डीटीसी, दिल्ली मेट्रो और RRTS तीनों का सिंगल टैप एक्सेस होगा। पायलट रूट यमुना विहार में जुलाई अंत से शुरू होगा।
क्या होगा दिल्ली सरकार का अगला कदम?
बैंकों के साथ API इंटीग्रेशन से KYC कार्ड में ऑटो-रिचार्ज व लेन-देन अलर्ट आएँगे। कार्ड पर यूनिक QR + RFID होगा, जो ब्लैक-लिस्टिंग या मिसयूज़ ट्रैक कर सकेगा।