जनपद बागपत के कावड़ यात्रा मार्ग लधवाड़ी मोड़ पर शिव शंकर कावड़ सेवा समिति की ओर से आज भोजन की व्यवस्था की गई...
शनिवार को हरिओम बली ने दी कावड़ शिविर में भोजन व्यवस्था
न्यूज प्रसारित चैनल::"केसरी न्यूज 24 मीडिया"
बागपत, उत्तर प्रदेश। रिपोर्ट, विवेक जैन। कावड शिविरों में भोलो की सेवा के लिए समाजसेवी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
इसी क्रम में आज शनिवार को सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरिओम बली ने अपनी ओर से शिव शंकर कावड़ सेवा समिति बाकनेर स्वतंत्र नगर नरेला के लधवाडी मोड़ स्थित कावड़ शिविर में भोजन की व्यवस्था की गई।
हरीओम बली ने बताया कि आज भोजन में भोलो के लिए मटर पनीर, जीरा आलू, रायता, पूड़ी, तंदूरी नान, सादी रोटी, आलू टमाटर की सब्जी, चावल, सलाद व नाश्ते में बर्फी, मठरी, चाय, केला आदि की व्यवस्था की गयी।
इस अवसर पर मंजू, आशीष, पायल, नेहा, सुलभ, रोहित, सुशील बली, अर्जुन प्रधान निवाड़ा, सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरिओम बली, कपिल शर्मा, अरविन्द त्यागी ठेकेदार नेथला, महेन्द्र सिंह, कृष्ण पुत्र राममेहर, प्रियदेव, राजीव खत्री, संदीप खत्री, इंटरनेशनल अवार्डी व महामहिम राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जगपाल महाराज, रमेश कुमार, नरेन्द्र कुमार मुरथल, निखिल खत्री, प्रमोद सहित सैंकड़ों भोले और श्रद्धालुगण उपस्थित थे।