Headlines
Loading...
Encounter: नोएडा में देर रात हुई धांय-धांय... बदमाश का पैर फिर बना पुलिस की गोली का निशाना...

Encounter: नोएडा में देर रात हुई धांय-धांय... बदमाश का पैर फिर बना पुलिस की गोली का निशाना...

नोएडा। नोएडा में सेक्टर-14 में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया कि फेज-1 थाना पुलिस गुरुवार रात सेक्टर-14 में नाले के पास चेकिंग कर रही थी, इस दौरान बाइक सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। वहीं, शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी।

इसके बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान दिल्ली दल्लूपुरा के संजीव उर्फ गोलू के रूप में हुई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, तीन मोबाइल बरामद किए।

वहीं, पूछताछ में पता चला है कि वह शातिर किस्म का अपराधी है, वह तमंचा लेकर घूमता है और राह चलते लोगों से झपटमारी करता है। उस पर दिल्ली और नोयडा में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं।