Headlines
Loading...
मनचले ने भाभी को छेड़ा, तो देवर ने बीच सड़क सिखाया सबक; कार से उतारकर लात-घूंसों से पीटा- Video हुआ वायरल...

मनचले ने भाभी को छेड़ा, तो देवर ने बीच सड़क सिखाया सबक; कार से उतारकर लात-घूंसों से पीटा- Video हुआ वायरल...

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला मुख्यालय के पास गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने कार सवार व्यक्ति को उतार कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान किसी ने घटना वीडियो बना लिया, जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक लात-घूंसे से कार सवार को पिटता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवा दिया है।

कार सवार की पिटाई की घटना हमीरपुर जिला मुख्यालय के पास टीबी अस्पताल के सामने की बताई जा रही है। कानपुर जिले के सजेती थाना क्षेत्र का रहने वाला अंकित हमीरपुर आया हुआ था. वह अपनी कार में सवार होकर टीबी अस्पताल के सामने से गुजर था कि इसr बीच उसे हमीरपुर के रहने वाले एक युवक ने रोक लिया। युवक ने अंकित को कार से उतरकर नीचे पटक दिया और फिर उसे पीटना शुरू कर दिया।

बीच सड़क पिटाई

इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. सैकड़ों तमाशबीन लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. इस बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले आई. पिटाई करने वाले युवक ने पुलिस को बताया किअंकित उसकी भाभी को लगातार फोन करके परेशान कर रहा था, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया. इस पूरे मामले में पीड़िता महिला भी कोतवाली पहुंची है।

देवर ने की भाभी को परेशान करने वाले युवक पिटाई

महिला की मानें तो अंकित लगातार उसे फोन रहा था और उससे दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। जिसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी अपने ससुराल वालों को दी थी। आज महिला के देवर ने अंकित को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। 

घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी राकेश ने बताया कि किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली। दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया है। इस कारण इस मामले में कोई कार्यवाही नही की गई है।