Headlines
Loading...
IND VS ENG: 148 साल में पहली बार, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने ऋषभ पंत...

IND VS ENG: 148 साल में पहली बार, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने ऋषभ पंत...

रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन इतिहास रच दिया. पंत ने वो कारनामा कर दिया, जो टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में कोई दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया है। पंत दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर विदेश में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। पंत ने इंग्लैंड में लगभग 45 की औसत से 1000 से ज्यादा रन बना दिए हैं, जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

पंत ने खुद का ही तोड़ा रिकॉर्ड

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर विदेश में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ा. पंत के नाम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 879 रन है. वहीं इस सीरीज में पंत ने 450 से ज्यादा रन बनाकर इंग्लैंड में इतिहास रच दिया।

पहले दिन ही चोटिल हो गए पंत, 5वें टेस्ट से हो गए बाहर

पंत को चौथे टेस्ट के पहले दिन ही चोट लग गई, जब वो 37 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. बाद में स्कैन्स के बाद पता चला कि उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है. जिसकी वजह से वो 5वें टेस्ट से बाहर हो गए. वहीं बीसीसीआई ने बताया कि पंत चौथे टेस्ट में कीपिंग नहीं करेंगे. लेकिन जरुरत पड़ने पर बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे. पंत की जगह पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की भूमिका में दिखेंगे।

चोटिल होने के बाद भी उतरे पंत, जड़ा अर्धशतक

पंत को चोट लगने के बाद चलने में भी दिक्कत हो रही थी. लेकिन इसके बाद भी लंगड़ाते हुए टेस्ट मैच के दूसरे दिन, गुरुवार को बल्लेबाजी करने आए. वो 37 रन के स्कोर से आगे खेल रहे थे. इस दौरान पंत ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. पंत का ये टेस्ट सीरीज में तीसरा अर्धशतक है. पंत 54 रन बनाकर आउट हुए।