IND vs ENG: इंग्लैंड को 192 आउट कर भारत की पारी लड़खड़ाई, टीम इंडिया को लगे 4 झटके, जीत अभी भी 135 रन दूर...
INDvs ENG: भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड के ऊपर शिकंजा कस दिय। भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। पहली पारी में शतक जमाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट ने इस बार भी अपने बल्ले से कुछ हद तक रन बनाए लेकिन बाद में 40 के स्कोर पर चलते बने।
दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए रूट ही सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी रहे, भारत के गेंदबाजों ने अन्य खिलाड़ियों को पीछे धकेलने का काम किया। पहले सेशन के बाद दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने एक के बाद एक कई विकेट गंवाए और 185 के कुल स्कोर तक 9 खिलाड़ी आउट हो गए।
बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक ने कुछ हद तक अपना काम किया लेकिन वह भी क्रमशः 33 और 23 रन बनाकर आउट हो गए। क्रिस वोक्स पिछली बार की तरह इस बार नहीं टिक पाए, वह महज 10 के निजी स्कोर पर चले गए। लंच के बाद इंग्लैंड की स्थिति खराब होती चली गई।
इंग्लैंड की पूरी टीम महज 192 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई और भारत की टीम को 193 रनों का लक्ष्य मिला, जो मुश्किल नहीं होना चाहिए। लॉर्ड्स में इससे बड़े-बड़े लक्ष्य पहले चेज हो चुके हैं। दूसरी पारी में भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किये।
जवाबी पारी में खेलते हुए टीम इंडिया की भी खराब शुरुआत रही, भारत ने ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट जल्दी गंवा दिया। यह मामना यहीं समाप्त नहीं हुआ, बल्कि कुछ और विकेट भी गिरे, उनमें करुण नायर का नाम भी शामिल है। नायर 14 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने।
कप्तान शुभमन गिल से उम्मीदें थीं लेकिन वह भी 6 के स्कोर पर आउट हो गए, बाद में आकाश दीप को नाईट वॉचमैन के रूप में लाया गया, उनको दिन की अंतिम गेंद पर 1 रन के स्कोर पर स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया, भारत का स्कोर 4 विकेट पर 58 रन था और केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। अंतिम दिन भारत को जीतने के लिए 135 रनों की दरकार होगी।