Headlines
Loading...
वाराणसी में सीएम योगी के रहते राजातालाब क्षेत्र में मस्जिद के सामने मचा बवाल, बोल बम बोलने पर कांवड़ियों को पीटा-गया देखें VIDEO...

वाराणसी में सीएम योगी के रहते राजातालाब क्षेत्र में मस्जिद के सामने मचा बवाल, बोल बम बोलने पर कांवड़ियों को पीटा-गया देखें VIDEO...

Varanasi Crime News: सावन के तीसरे सोमवार को वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में दोपहर बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। यहां कुछ लोगों ने एक कांवड़िए शुभम यादव को बोल बम बोलने पर लात-घूंसों से पीट दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। साथी कांवड़ियों ने उसे तुरंत ऑटो से अस्पताल पहुंचाया।

घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही राजातालाब थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पीड़ित के साथी पलटू यादव ने बताया कि मस्जिद के सामने 'बोल बम' और 'हर-हर महादेव' के जयकारे लगाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और अचानक हमला कर दिया।

घटना के बाद हमलावर फरार

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद हमलावर फरार हो गए, इलाके की दुकानें बंद हो गईं और आरोपियों के घरों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। तीन थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। जंसा-राजातालाब मार्ग पर कांवड़िए धरने पर बैठे हुए हैं और पुलिस ने उस रास्ते को रस्सी लगाकर बंद कर दिया है। 

खास बात यह है कि घटना के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी में ही मौजूद थे, बावजूद इसके अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। क्षेत्र में अभी भी तनाव बना हुआ है।

कांवड़ियों ने बताया पूरा घटनाक्रम

हिंसा का शिकार हुए घायल कांवड़िया शुभम यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शुभम के एक साथी ने बताया कि वे लोग भीमचंडी माता मंदिर से लौट रहे थे। राजातालाब रेलवे फाटक बंद होने के कारण कुछ लोग फाटक के इस पार और कुछ उस पार खड़े थे। इसी दौरान 4-5 अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और एक बच्चे को पकड़कर उसकी पिटाई करने लगे। उन्होंने उस बच्चे को कुछ खिलाया भी था। 

जब कांवड़ियों ने 'बम बम भोले' और 'हर हर महादेव' के जयघोष लगाए, तो उन लोगों ने आपत्ति जताई और मारपीट शुरू कर दी। इस घटना से आक्रोशित कांवड़िए पहले शुभम को ऑटो में लादकर अस्पताल ले गए। इसके बाद उन्होंने वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया। 

मौके पर एसओ राजातालाब सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कांवड़ियों ने हाईवे पर धरना देकर विरोध दर्ज कराया है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।