Headlines
Loading...
Watch In Lukhnow News : पन्नी खोली, थूका और फिर पैक किया खाना, लखनऊ में इंसानियत हुई शर्मसार, देखें वीडियो वायरल...

Watch In Lukhnow News : पन्नी खोली, थूका और फिर पैक किया खाना, लखनऊ में इंसानियत हुई शर्मसार, देखें वीडियो वायरल...

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला सामने आया है। तालकटोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डब्बू रिच तड़का नाम के एक फूड सेंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक खाना पैक करते समय जानबूझकर थूकता हुआ नजर आ रहा है। 

खाना पैक करने से पहले थूकता नज़र आया शख्स

बताया जा रहा है कि यह वीडियो तालकटोरा थाना क्षेत्र के डीब्लॉक चौकी क्षेत्र का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक खाना पैक करने से पहले उसमें थूक रहा है, फिर उसे कस्टमर के ऑर्डर के तौर पर पैक किया जा रहा है। यह न सिर्फ स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि इंसानियत के खिलाफ भी बेहद शर्मनाक हरकत है। लखनऊ में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे आम जनता में आक्रोश है। इससे पहले भी शहर में कई बार फूडस्टॉल या होटल में खाने से पहले थूकने जैसे मामले सामने आ चुके हैं।
लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों पर न सिर्फ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए बल्कि फूडआउटलेट को भी तुरंत बंद किया जाना चाहिए। अब सबकी निगाहें तालकटोरा पुलिस पर टिकी हैं कि वह इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। फिलहाल पुलिस द्वारा वायरल वीडियो से युवक की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।