आज सोमवार मिशन शक्ति अंतर्गत वाराणसी कमिश्नरेट भेलूपुर थाने की एक दिन की थाना प्रभारी बनी दो छात्राएं...
वाराणसी कमिश्नरेट भेलूपुर थाने की एक दिन की थाना प्रभारी बनी दो छात्राएं...।
वाराणसी जिला में मिशन शक्ति के तहत आज महिलाओ औऱ किशोरियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिन की थाना प्रभारी बनाई गई दो किशोरिया।
वाराणसी भेलपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने आज सोमवार को दो किशोरी जिनका नाम साक्षी कुमारी, सुविधा जायसवाल है, और वे नेवीदिता शिक्षा निकेतन में इंटर मे पड़ती है। को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया वही दूसरी किशोरी को मिशन शक्ति फेज 5,0 का प्रभारी बनाया गया।
इस दौरान मिशन शक्ति की उप निरक्षक कुमारी सिखा ने अपराध रजिस्टर 4 का आवलोकन कराया वही थाना प्रभारी ने उनको गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस दौरान उन किशोरियों ने एक महिला कास्टेबल को अवकाश भी दिया।