IND-PAKके बीच संबंधों के तनाव का गुस्सा मैच पर दिखा, कप्तान सूर्यकुमार ने सलमान आगा को किया इग्नोर और नहीं मिलाया हाथ...
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज एशिया कप 2025 का छठा मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान टीम है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और आगा के बीच तल्खी साफ नजर आई।
भारतीय टीम चाहती थी गेंदबाजी
खचाखच भरे स्टेडियम और फैंस के शोर के बीच भारतीय कप्तान ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना ही चाहते थे। टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ तक नहीं मिलाया। टॉस के समय यह रुटीन होता है कि दोनों टीमों के कप्तान टीम शीट एक्सचेंज करते हैं और हाथ मिलाते हैं।
दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने टीम प्रबंधन को पहले ही बता दिया था कि वो पाकिस्तान कप्तान के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे। साथ ही उन्होंने टीम साथियों से भी कह दिया था कि यह उन पर है कि वह विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलना चाहते हैं या नहीं।
पहली बार हो रही टक्कर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान टीम पहली बार टकरा रही हैं। ऐसे में इस मुकाबले का जमकर विरोध देखने को मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए सहमति दे दी थी, इसलिए प्लेयर्स के पास कोई विकल्प नहीं बचा था। मैच दुबई में रात 8 बजे शुरू हुआ।
दोनों ही टीम ने अपनी प्लेइंग 11 कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराया था। वहीं पाकिस्तान टीम ने ओमान को शिकस्त दी थी।